Advantages of ASP.NET Web Forms: ASP.NET WebForms के Launch होने से लेकर पिछले दशक में ये काफी Improve व Mature हो चुका है। इसका Flexible Design हमें हमारे Web Application में विभिन्न प्रकार के Changes व Improvements करने की सुविधा देता है और लगभग 1 दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी भी Microsoft इसे Improve करता है, Support करता है और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी ये Framework Fast Development के लिए Effective व Productive है।
हालांकि ASP.NET Framework का Design पूरी तरह से एक अलग तरह की जरूरत व Market को ध्यान में रखते हुए किया गया था, जो कि वर्तमान समय के Modern Web Development Environment में एक प्रकार की Restriction या Limitation की तरह मालूम होता है, जिनके बारे में हमने पिछले Section में काफी विस्तार से Discuss किया है, लेकिन फिर भी कई ऐसे Web Applications होते हैं, जिन्हें आज भी ASP.NET WebForms Framework का प्रयोग करते हुए Develop करना ज्यादा सुविधाजनक होता है।
ASP.NET WebForms Framework के इतना Stable व Mature होने की वजह से ही Microsoft स्वयं कहता है कि ASP.NET MVC Model, ASP.NET WebForms Model का Alternative नहीं है और न ही इसे WebForms को Replace करने के लिए Develop किया गया है। बल्कि MVC व WebForms दोनों न केवल दो बिल्कुल अलग तरह की Requirements को पूरा करने के लिए Use किए जा सकते हैं, बल्कि किसी Specific Situation में इन दोनों Models को Mixture करते हुए भी Use किया जा सकता है। इसलिए ASP.NET WebForms को सीखना आज भी उतना ही उपयोगी साबित हो सकता है, जितना ASP.NET MVC से पहले था।
ASP.NET WebForms Model को वास्तव में Page Controller Pattern के आधार पर Design किया गया था। इसलिए इस Programming Pattern को ठीक से समझे बिना ASP.NET WebForms Model को भी ठीक से नहीं समझ सकते और अगले Post में हम इसी Page Controller Pattern को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करेंगे, ताकि हम समझ सकें कि ASP.NET WebForms Model की Limitations क्या हैं और उन्हें Overcome करते हुए किस प्रकार से Modern Web Applications Develop किए जा सकते हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF