AJAX in ASP.NET

AJAX in ASP.NET WebForms सहित विभिन्न प्रकार के Web Applications में AJAX को Implement करने के कई तरीके हैं, जहां हम चाहें तो Source Codes को Modify करते हुए इसे Manually Use कर सकते हैं, जिसके अन्तर्गत हमें JavaScript का अच्छा ज्ञान होना जरूरी होता है।

लेकिन इस Chapter में हम Manual JavaScript Codes लिखने के विषय में नहीं। बल्कि Visual Studio द्वारा Provide किए जाने वाले Controls का प्रयोग करते हुए AJAX Functionalities को Implement करेंगे, क्‍योंकि ASP.NET WebForms का मूल उद्देश्‍य यही है कि Source Codes Generation का काम Visual Studio द्वारा किया जाए। जबकि उस Source Codes को Generate करने के लिए हम केवल Visual Studio IDE का प्रयोग करते हुए अपने Web Application से सम्बंधित सभी Functionalities को Graphically Develop करें।

यानी हम JavaScript Codes को अपने Webpage के Source Codes में Manually नहीं लिखेंगे, बल्कि हम ASP.NET AJAX नाम के ASP.NET Framework द्वारा Provide किए जाने वाले Higher-Level Model को Use करेंगे, जो कि हमें कुछ Server-Side Components व Controls Provide करता है, जिनका प्रयोग हम उस समय करते हैं जब हम हमारे ASP.NET WebPage को Design कर रहे होते हैं।

ये Components हमारे JavaScript Codes को Automatically Output में Render कर देते हैं जिसके परिणामस्वरूप हमें Output में इनके Execution का Effect प्राप्त होता है। यानी इन Controls का प्रयोग करते हुए एक ASP.NET WebForms Developer के रूप में हम Simple Event Driven Programming करते हैं, जबकि इस Programming के Effect के रूप में Visual Studio Automatically JavaScript Codes Create करता है।

ASP.NET हमें Visual Studio के माध्‍यम से जो Default Controls Provide करता है, उन्हें हम निम्न चित्रानुसार Visual Studio के Toolbox के “AJAX Extensions” Section में देख सकते हैं:

AJAX in ASP.NET - Advance ASP.NET WebForms in Hindi

जबकि Visual Studio हमें अन्‍य Third-Party AJAX Controls को भी Add करने की सुविधा देता है, जिनके माध्‍यम से हम विभिन्न प्रकार की AJAX जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Advance ASP.NET WebForms with C# in Hindi - BccFalna.com: TechTalks in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Advance ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

Advance ASP.NET WebForms in Hindi | Page:707 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS