Algebra of Matrix – Orthogonal Matrix

Algebra of Matrix – Orthogonal Matrix – जब किसी Matrix में Rows व Columns की संख्‍या समान हो तो इस प्रकार के Matrix को Square Matrix कहा जाता है। एक Matrix A और उसका Transpose Matrix AT दोनों का यदि गुणा किया जाए और हमें प्राप्त होने वाला Result Matrix वही हो जो Actual Matrix A है, तो इस प्रकार के  Matrix को Orthogonal Matrix कहा जाता है।

निम्न चित्र में एक Matrix A व उसका Transpose Matrix AT है। यदि इन दोनों का गुणा किया जाता है तो हमें प्राप्त होने वाला Matrix U उसी प्रकार का दिखाई देता है जिस प्रकार का Original Matrix A है। इस Matrix को हम Orthogonal Matrix कहेंगे।

Algebra of Matrix - Orthogonal Matrix in Hindi

इसे यदि हम Mathematically लिखना चाहें तो निम्नानुसार लिख सकते हैं-

U   =   A * AT

जब किसी Square Matrix में विकर्ण के स्थान पर स्थित सभी Data Elements 1 हों और शेष सभी Data Elements का मान 0 हो तो इस प्रकार के Matrix को Identity Matrix कहा जाता है। क्योंकि इस प्रकार के Matrix का Transpose Matrix AT व Multiplication Matrix U दोनों ही Actual Matrix A के समान ही होते हैं।

Data Structure and Algorithmes in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Data Structure and Algorithms in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Data Structure and Algorithms in Hindi | Page: 433 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS