Android Studio Setup – जब हम सीधे ही Android-Studio का प्रयोग करते हुए Android Application Develop करना चाहते हैं, तब भी हमारे Computer में सबसे पहले हमें Java SDK Install करना होता है और उसके बाद Android-SDK को Download करके Extract करना होता है। Extract करने के बाद Android-Studio की Directory के android-studio\bin Folder में studio.exe या studio64.exe File को Run करना होता है।
यदि हमारे Computer System पर Installed Operating System के 32-Bit हो, तो हमें studio.exe File को Run करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्न चित्रानुसार Dialog Box Display होता है:
जबकि यदि हमारे Computer System पर Installed Operating System के 64-Bit हो, तो हमें studio64.exe File को Run करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्न चित्रानुसार यही Dialog Box थोडा Different Message के साथ Display होता है:
दोनों ही Dialog Boxes हमें हमारे Computer System में JAVA_HOME नाम का एक Global Environment Variable को Setup करने का Instruction देते है, जिसमें हमें हमारे Computer System पर Installed JDK Folder के Path को Specify करना होता है।
इस Variable को Setup करने के लिए सबसे पहले हमें “My Computer” पर Right Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप Display होने वाले Popup Menu से अन्तिम Option “Properties” को Select करना होता है।
“Properties” Menu Option को Select करते ही निम्नानुसार “System” Window Open होता है, जिसमें दिखाई देने वाले “Advanced system settings” Hyperlink को Click करना होता है:
इस Hyperlink को Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार “System Properties” नाम का Dialog Box Display होता है:
इस Dialog Box पर दिखाई देने वाले “Environment Variables…” Button पर Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार “Environment Variables” नाम का Dialog Box Display होता है:
चूंकि हमें “JAVA_HOME” नाम का एक नया Environment Variable Create करना है, इसलिए इस Dialog Box में “System variables” Section में दिखाई देने वाले “New…” Button को Click करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्न चित्रानुसार “New Environment Variable” नाम का एक और Dialog Box Display होता है:
इस Dialog Box में हमें उपरोक्तानुसार JAVA_HOME Environment Variable व उसकी Value के रूप में JDK के Folder को Specify करके OK Button को Click करना होता है। परिणामस्वरूप निम्न चित्रानुसार “Environment Variables” Dialog Box में “JAVA_HOME” नाम का एक और Global System Variable Create हो जाता है:
अब हम इस Dialog Box पर दिखाई देने वाले “OK” Button पर Click करके इस Environment Variable को Permanently अपने Computer System पर Save कर सकते हैं और एक बार जब हम अपने JAVA_HOME Environment Variable को Setup करने के बाद फिर से studio.exe / studio64.exe File को Run करते हैं, तो हमारा Android Studio का निम्न चित्रानुसार Splash Screen Display होने लगता है:
Splash Screen के Display होने के बाद निम्नानुसार अगला Screen Show होता है, जो हमें हमारे Android Studio के Previous Installation से Settings को Import करने की सुविधा Provide करता है:
यहां Appropriate Radio Button को Select करके OK Button पर Click करते ही निम्नानुसार Screen Display होता है:
इस Screen पर सबसे पहले हमें कुछ Configurations करने जरूरी होते हैं और इस Configuration के अन्तर्गत सबसे पहले हमें हमारे Computer System में Gradle Install करके उसे Android Studio के साथ Configure करना होता है, क्योंकि Android Studio में Develop किए जाने वाले Android Applications को Android-Studio Gradle द्वारा ही Compile करता है।
जब हम Android Studio Install करते हैं, तब इसके साथ “Android SDK Tools” Install नहीं होता। इसलिए Android SDK को हमें Manually Download करके Install करना होता है, जिसके विषय में हमने इसी Chapter में पहले ही Setup Android SDK Section के अन्तर्गत विस्तार से Discuss कर लिया है।
उदाहरण के लिए मानलो कि हमने हमारा “Android SDK” “G:\Android\” Path पर Install किया है। उस स्थिति में Android Studio को Android SDK के साथ Configure करने के लिए हमें उपरोक्त Screen पर दिखाई देने वाले “Configure” Option को Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हम निम्न चित्रानुसार अगली Configuration Screen पर पहुंचते हैं:
इस Screen पर हमें उपरोक्त चित्र में Highlighted अनुसार “Project Defaults” Option को Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्नानुसार अगला Screen Display होता है:
और इस चित्र में Highlighted अनुसार जब हम “Project Structure” Option को Click करते हैं, तो हमारे सामने निम्नानुसार “Project Structure” Dialog Box Display होता है:
इस Dialog Box के “Android SDK location” Textbox के अन्तर्गत हमें हमारे “Android SDK Tools” के Folder का Path Specify करना होता है। जैसे ही हम हमारे Android SDK Tools जो कि हमारे उदाहरण के अनुसार “G:\Android” है, इस Textbox में Set करते हैं, इस Dialog Box पर दिखाई देने वाला “Please choose a valid Android SDK directory.” Message निम्न चित्रानुसार Disappear हो जाता है, जो इसी बात का Indication है कि Android Studio ने Android SDK Tools Folder को Identify कर लिया है:
अब हमें इस Dialog Box पर दिखाई देने वाले “Apply” Button को Click करने के बाद “OK” Button पर Click करना होता है। परिणामस्वरूप हम फिर से पिछली Screen पर पहुंच जाते हैं, जहां हमें निम्न चित्रानुसार Back Button को Click करके पिछली Screen पर जाना होता है:
उपरोक्त चित्रानुसार “Back” Button को Click करते ही हम फिर से निम्न चित्रानुसार पिछली Screen पर पहुंच जाते हैं:
लेकिन इस बार हम उपरोक्त चित्र में Highlighted “SDK Manager” Option को Enabled देख सकते हैं कि जो कि “Android Studio” के साथ “Android SDK Tools” को Configure करने से पहले तक Disabled था। इस Option के Enabled होने का मतलब यही है कि “Android Studio” व “Android SDK Tools” आपस में Proper तरीके Configured हैं।
जबकि यदि Android Studio पहले से ही Properly Installed व Configured हो, तो उस स्थिति में “SDK Manager” Option पहले से ही Enabled रहता है। परिणामस्वरूप हमें उपरोक्त Steps को Follow करना जरूरी नहीं होता बल्कि हम सीधे ही New Project Create करने के लिए आगे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं।
इस Screen पर हमें फिर से “Back” Button को Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हम फिर से निम्न चित्रानुसार Android Studio की First Welcome Screen पर पहुंच जाते हैं:
इस प्रकार से Android Studio Setup करने के बाद अगले Step के रूप में हमें Android Studio के अन्तर्गत एक New Project Create करना होता है, जिसके बारे में हम अगले Post में Step by Step विस्तार से Discuss करेंगे।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Android in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी है, तो निश्चित रूप से ये EBook भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Android in Hindi | Page: 628 | Format: PDF