Aptana Studio for WordPress – ये एक ऐसा IDE है, जिसे Use करने पर आप अपना सारा Code एक ही स्थान पर लिख सकते हैं और उसे इसी Studio में उपलब्ध Internal Web Browser में Run करके उसका Output भी इसी Browser में देख सकते हैं। इस IDE को आप http://www.aptana.com/products/studio3/ download Website से Download कर सकते हैं और ये भी पूरी तरह से Free है। Install करके Open करने पर ये IDE कुछ निम्नानुसार दिखाई देता है:
इस IDE की विशेषता ये है कि इस IDE में ही एक Local Web Server व Internal Web Browser भी है। जिसकी वजह से हमें हमारे Program को Test या Debug करने के लिए Text Editor व Web Browser के बीच Switch नहीं करना पडता।
इस IDE को Use करने के लिए सबसे पहले हमें निम्न चित्रानुसार Option को Click करके एक नया PHP Project Create करना होता है:
जैसे ही हम “PHP Project” Option पर Click करते हैं, हमें निम्नानुसार एक Dialog Box Display होता है:
इस Dialog Box पर हमें हमारे Project का नाम Specify करना होता है और “Browse…” Button को Click करके Local Web Server पर Stored अपने “WordPress” Folder को Specify करना होता है।
“Project Name” व “Location” को Specify करके हमें “Finish” Button को Click करना होता है। जैसे ही हम इस Button पर Click करते हैं, हमारा WordPress Folder, एक Project के रूप में Aptana Studio में Include हो जाता है और निम्नानुसार दिखाई देने लगता है:
NetBeans व Aptana Studio 3 के अलावा हम DreamWeaver का प्रयोग करके भी WordPress Development कर सकते हैं। हालांकि NetBeans व Aptana Studio 3 की तरह DreamWeaver Free नहीं बल्कि काफी महंगा है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Advance WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी है, तो निश्चित रूप से ये EBook भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Advance WordPress in Hindi | Page: 835 | Format: PDF