ASP.NET 2.0 के बाद ASP.NET का कोई अन्य Improvement ASP.NET 3.5 Version तक Launch नहीं किया गया था क्योंकि .NET Framework के 2.0 व 3.5 के बीच कुछ और Versions को Launch किया गया था, जो कि अलग तरह के Development जैसे कि Windows Communication Foundation (WCF), Windows Workflow (WF) व Windows Presentation Foundation (WPF) से सम्बंधित थे। जबकि ASP.NET 3.5 के अन्तर्गत LINQ व ASP.NET AJAX नाम के दो बहुत ही उपयोगी Features को Add किया गया था।
हालांकि LINQ एक ऐसा Framework था, जिसे हम न केवल अपने ASP.NET के Web Application में Use कर सकते हैं बल्कि .NET Framework के किसी भी प्रकार के Application में इसे Use कर सकते हैं और मूल रूप से LINQ, ASP.NET की Functionality को सरल तरीके से Achieve करने की सुविधा Provide करने के अलावा और कुछ नहीं करता। यानी यदि हम चाहें, तो इसे अपने Web Application में Use कर सकते हैं, जबकि इसके द्वारा Provide की जाने वाली Functionalities को हम बिना LINQ Use किए हुए अन्य तरीके से भी Create कर सकते हैं।
जबकि ASP.NET AJAX एक अलग तरह की तकनीक है, जो किसी Webpage को बिना Reload किए हुए उसके Content को Dynamically Refresh या Reload करने की सुविधा Provide करता है। ASP.NET 3.5 में मूल रूप से इसी Functionality को Add किया गया था क्योंकि जिस समय ASP.NET 3.5 Launch किया गया था, उस समय AJAX तकनीक का बहुता;त से प्रयोग किया जाने लगा था।
वास्तव में ASP.NET AJAX तकनीक के कारण ही One-Page Website काफी Popular हुए थे, जिसके अन्तर्गत किसी Web Site या Web Application में केवल एक ही Webpage होता था। जबकि Web Site के सारे Contents जरूरत के अनुसार Dynamically उसी समानWebpage पर Dynamically Retrieve व Render होते थे और ये काम पूरी तरह से AJAX तकनीक के माध्यम से Perform किया जाता था। (LINQ and AJAX)
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF