ASP.NET 4 की तरह ही ASP.NET 4.5 में भी कुछ Special Features को Add किया गया है। ये Features Current Market Requirements के आधार पर Add किए गए हैं, जिनके अन्तर्गत मुख्य रूप से async व await Keywords हैं। ये Keywords बडी ही आसानी से Multi-Task Applications Create करने की सुविधा Provide करते हैं और हमें ऐसे Codes लिखने की सुविधा देते हैं, जो Asynchronous तरीके से हमारे Web Application केWebpage पर Retrieve होते रहते हैं। परिणामस्वरूप जब तक हमारा Data हमारे Webpage पर पूरी तरह से Retrieve नहीं हो जाता, तब तक हमारा Webpage Blocked नहीं रहता।
मूल रूप से ASP.NET 5 का पूरा Attention Performance Improvement पर ही है। इसीलिए ASP.NET Applications की Performance को Improve करने से सम्बंधित कई Features को इस Version में Add किया गया है, जिसके अन्तर्गत Improved Zip Compression Facility, Regex Timeout, Profile Optimization व Garbage Collections से सम्बंधित Functionalities को Improve किया गया है।
ASP.NET एक ऐसा Framework है, जिसका प्रयोग Microsoft Technology Based Web Applications Create करने के लिए किया जाता है। ये वे Applications होते हैं, जो कि Network पर Run होते हैं, जबकि इन Applications को Use करने के लिए Users को Web Browser जैसे किसी Client Application को Use करना पडता है।
ये Applications Intranet पर भी उसी प्रकार से Run होते हैं, जिस प्रकार से Internet पर। इसलिए सामान्यत: अब ज्यादातर Application Software Desktop Based नहीं बल्कि Web Based Application के रूप में ही Develop किए जाते हैं, क्योंकि Web Based Applications न केवल Desktop Applications की तरह Run हो जाते हैं बल्कि Internet पर भी Run हो जाते हैं। परिणामस्वरूप एक ही Application Software को दोनों स्थानों पर Use किया जा सकता है जबकि Desktop Applications केवल Desktop पर ही Run होते हैं, Web पर नहीं।
हालांकि कुछ Specific Type के Application Software ऐसे होते हैं, जिन्हें किसी भी स्थिति में Web Based Application की तरह Develop नहीं किया जा सकता क्योंकि इन Software को High Performance व High Quality Graphics की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए Games, Graphics, Multimedia, Animation Related Application Software को Web Application की तरह Develop करने पर भी इनकी Capabilities हमेंशा Desktop Applications से कम ही रहती है। इसलिए इस प्रकार के Applications को Desktop Applications के रूप में ही Develop किया जाना बेहतर रहता है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF