ASP.NET – Working with WebForms Designer – ASP.NET के Web Forms आधारित Web Application Develop करने के लिए Visual Studio हमें कई प्रकार के Options व Tools Provide करता है, जिनका प्रयोग करते हुए हम बहुत ही तेज गति से अपना Web Application Develop कर सकते हैं। जबकि इन Tools व Options को Use करने के लिए सामान्यत: हम Drag-and-Drop तकनीक को Use करते हुए ठीक उसी तरह से अपना Web Development करते हैं, जैसे Event Driven Model आधारित Desktop Applications Develop करते हैं।
Creating Empty Web Forms Project
पिछले Chapters में हमने कई बार Visual Studio का प्रयोग करते हुए Simple Web Applications Create किए हैं और यहां भी हम वही तरीका Use करते हुए Visual Studio के FILE => New => Project … Menu Option के माध्यम से एक “ASP.NET Empty Web Application” Project Create करते हैं:
चूंकि हमने एक Empty Project Create किया है, जिसमें कोई Web Form Page नहीं होता। इसलिए नया Web Form Add करने के लिए PROJECT => Add New Item… Menu Option पर Click करके Default.aspx नाम का नया Web Form Create करते हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF