Classic ASP.NET and Paradigm Shift

Classic ASP.NET: Web Development का Concept 1990 के दशक में ASP.NET WebForms Model के Launch के समय जितना गंभीर रूप से Developers को प्रभावित कर रहा था, 2005 के बाद से AJAX भी Web Development के Concept को उतना ही गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। हालांकि Web Applications हमेंशा Desktop Applications से अलग रहेंगे और अलग तरह की जरूरतों को पूरा करेंगे, लेकिन फिर भी Web Applications अपनी एक नई Age में पहुंच रहे हैं, जिनके बारे में जानना हमारे लिए एक Web Developer के रूप में काफी महत्वपूर्ण है।

What is Paradigm Shift

Wikipedia के अनुसार Paradigm Shift, वर्तमान समय तक चले आ रहे Science की Ruling Theory के ज्यादातर Basic Assumptions के परिवर्तन को Describe करता है। यानी जो Rules कुछ समय पहले तक सही व उपयोगी मालूम पडते थे, Paradigm Shift होने के बाद वर्तमान परिप्रेक्ष्‍य में वही Rules अनुउपयोगी व गलत मालूम पडने लगते हैं और AJAX के आने के बाद यही हुआ है ASP.NET WebForms Model के साथ।

Paradigm Shift Past के Ideas व Approaches को Present के Ideas, RequirementsApproaches से पूरी तरह से Clearly Separate कर देता है। Paradigm Shift एक लम्बा Process होता है जो कि Natural तरीके से उस समय शुरू होता है, जब Currently Use की जा रही Technologies व Tools में इतनी Limitations व Anomalies दिखाई देने लगती है, जो कि Current Market की जरूरत के अनुसार Development करने में उतनी सहायक सिद्ध नहीं होतीं, जितनी बाधक होती हैं।

यही हुआ था Internet के विकास के दौरान जब Internet को Public के लिए Open कर दिया गया था और तब उस समय की मांग को उस समय के Tools व Technologies पूरा करने में सक्षम नहीं थे, इसीलिए विकसित किया गया था ASP.NET WebForms को, जो कि एक प्रकार का Paradigm Shift था और यही हुआ 2005 में AJAX तकनीक के विकसित होने के बाद ASP.NET WebForms के साथ, जहां ASP.NET WebForms Model व अन्‍य Tools and Technologies RIA Development के लिए सक्षम नहीं रह गए, और फिर से जरूरत महसूस हुई एक और Paradigm Shift की।

Core ASP.NET WebForms in Hindi - BccFalna.com: TechTalks in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS