Comments in C : “C” Language में Program लिखते समय विभिन्न प्रकार के Comments दिए जा सकते हैं। ये Comments Programmer अपनी सुविधा के लिए लिखता है। विभिन्न प्रकार के Comments द्वारा एक Programmer Program के Flow को तथा Program में Use किए जाने वाले Special Tricks को Specify करता है, जिससे Program Readable हो जाता है।
सामान्यतया Comments को Program के Documentation Section में लिखा जाता है, लेकिन एक Programmer Program में किसी भी स्थान पर Comments लिख सकता है।
“C” Language Program में Comments को लिखने के लिए /* … */ का प्रयोग किया जाता है। इस Symbol के बीच लिखे जाने वाले Statements केवल Source File में ही उपयोगी होते हैं। Comments कभी भी Compile नहीं होते। Compiler किसी Source File में लिखे गए विभिन्न Comments को Compilation के समय हमेंशा Ignore कर देता है, इसलिए Comments की वजह से कभी भी Executable File की Size में कोई फर्क नहीं पडता है।
हम एक Program में किसी भी स्थान पर Comment लिख सकते हैं। लेकिन किसी एक Comment के अन्दर दूसरे Comment की Nesting नहीं कर सकते हैं। जैसे
/* This is my first C Program */
ये एक सामान्य Comment है। लेकिन
/* This is my /*first*/ C Program */
ये एक गलत Comment है, क्योंकि इसमें एक Comment के अन्दर दूसरे Comment को Nest किया गया है। हम printf() या scanf() जैसे किसी Function में भी Comment को नहीं लिख सकते हैं। यदि हम ऐसा करते हैं, तो Program तो Compile होता है, लेकिन Output में वह Comment भी Print हो जाता है। जैसे:
printf("/*This is my first printf() function */ Hello"); Output: /*This is my first printf() function */ Hello
हम देख सकते हैं कि इस Statement के Output में Comment भी Compile हो रहा है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF