Control Statements in C Language

Control Statements in C Language: तीसरे प्रकार के Instructions को Control Instructions कहा जाता है। ये Instructions Computer को विभिन्न प्रकार के काम करने के लिए तथा Program के Flow को मनचाही दिशा देने के लिए Use किए जाते हैं।

विभिन्न प्रकार के Decision Making Instructions द्वारा हम Computer को विभिन्न प्रकार के Decision लेने की क्षमता प्रदान करते हैं, तथा Iterative Instructions का प्रयोग करके हम Computer को Repetitive या बार-बार दोहराए जाने वाले कामों को करने के लिए Instructions देते हैं।

Control Instructions मुख्‍यतया चार प्रकार के होते हैं, जो अग्रानुसार है और इन्हें हम अगले अध्‍याय में विस्तार से समझेंगे।

  • Sequence Control Instructions
  • Selection or Decision Control Instructions
  • Repetition or Loop Control Instructions
  • Case Controls Instructions
Character in C Language
Precedence of Operators in C Language

C Programming Language in Hindi - BccFalna.com ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook  C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS