BccFalna.com पर उपलब्ध विभिन्न पुस्तकों को Extra Discounted Price पर खरीदने हेतु समय-समय पर हम आपको एक Code देते रहते हैं, जिसे Coupon Code कहा जाता है। जब आप CCAvenue Payment Gateway का प्रयोग करते हुए Online Payment के दौरान इस Coupon Code को Use करते हैं, तो आपके Total Payable Amount पर आपको Extra Discount प्राप्त होता है।
उदाहरण के लिए मानलो कि “250” हमारे द्वारा आपको दिया गया एक Coupon Code है, जिसे Apply करने पर आपको आपके Total Payable Amount पर 250 रूपए का Extra Discount प्राप्त होगा, लेकिन शर्त ये है कि आपका Total Payable Amount कम से कम 1601 रूपए हो। इस स्थिति में आप अपने Shopping Cart में निम्न चित्रानुसार वांछित पुस्तकें Add करते हैं, जिसका Total Payable Amount Rs. 1600/- या उससे ज्यादा हो:
इस चित्र में आप देख सकते हैं कि “Total Payable Amount” 1850/- रूपए है, जो कि Rs. 1600/- से ज्यादा है। यानी इस Shopping पर Coupon Code “250” को Apply करते हुए 250/- रूपए का Extra Discount प्राप्त करते हुए मात्र 1600/- रूपए में प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए इस Extra Discount को प्राप्त करने के लिए आपको उपरोक्त Shopping Cart में दिखाई देने वाले “Checkout” Button पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप आपके सामने निम्न चित्रानुसार Billing Page Display होता है, जहां Billing Information Specify करके Payment Option के रूप में आपको Default रूप से Selected CCAvenue को Select करना होता है:
अब Payment Option के रूप में CCAvenue को Select करके जैसे ही उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार “Place order” Button पर Click करते हैं, 10 Second का Wait करने के बाद आपके सामने निम्न चित्रानुसार CCAvenue Online Payment Page Display होता है:
अब इस पेज में उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार आपको “Coupon Code” Specify करके “Apply” नाम के Hyperlink पर Click करना होता है। परिणामस्वरूप आपके “Total Amount” पर Coupon Code Apply हो जाता है और आपका Total Payable Amount निम्न चित्रानुसार 250/- रूपए कम हो जाता है:
यानी इस “250” Coupon Code के Apply कर दिए जाने के बाद अापको अपने Shopping Cart में Add की गई सभी पुस्तकें Rs. 1850/- में नहीं बल्कि Rs. 1600/- रूपए में प्राप्त हो जाती हैं।
अपने Coupon Code को Apply करने के बाद आप निम्न चित्रानुसार किसी भी Bank के ATM Card (जो कि वास्तव में Debit Card ही होता है), Credit Card, Debit Card, Cash Card, Internet Banking अथवा Mobile Banking का प्रयोग करते हुए Payment कर सकते हैं:
और जैसे ही आपका Payment Successfully Complete होता है, आपके सभी EBooks के Download Links का एक EMail आपको Send कर दिया जाता है। साथ ही आप अपनी खरीदी गई पुस्तकों को My Account से भी Download कर सकते हैं।