cPanel Stats Bar – The status of your Current Website Usage

cPanel Stats Bar: जैसाकि उपरोक्त चित्र के Left Part में दिखाई देने वाले “Stats” Tab द्वारा हम समझ सकते हैं कि cPanel का ये हिस्सा हमें हमारे Current Hosting Plan के Usage Stats व Limits को Specify करता है।

cPanel Stats Bar - Resource Usege Status of Website in Hindi

उदाहरण के लिए उपरोक्त चित्र में हम देख सकते हैं कि bccfalna.com Domain के लिए Currently 1 MySql Database Use हो रहा है जबकि अधिकतम Databases की Limit Unlimited है। यानी हम जितने चाहें, उतने Database Create कर सकते हैं। साथ ही हमारे Database में Stored Data की Disk Space Size 34.65MB है।

यदि हम चाहें, तो “expand stats” Hyperlink पर Click करके अगले चित्र में दर्शाए अनुसार अपनी Website के लिए Allocated विभिन्न प्रकार के अन्‍य Server Resources व उनकी अधिकतम Limits की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए इस Business Hosting Plan में हम जितने चाहें उतने Email Accounts, Subdomains, FTP AccountsSQL Database Create कर सकते हैं, हालांकि इन सभी में हमने केवल एक SQL Database Create किया है, जबकि इसी तरह से Expended Stats के अन्तर्गत हमें हमारे Hosting Plan से सम्बंधित अन्‍य उपयोगी जानकारियां भी प्राप्त होती हैं। जहां हम देख सकते हैं कि Current Website केवल एक MySQL Database Use कर रहा है जबकि इस Database में कुल 34.65 MB का Data Stored है।

साथ ही BccFalna.com Website जिस Server पर Hosted है, उसका नाम sng002 है जो कि Singapore में स्थित है और Currently Use किए जा रहे cPanel का Version 11.40.1 (build 11) है व Use होने वाली cPanel Theme का नाम x3 है।

cPanel Stats Bar - Status of Current Shared Hosting

BccFalna.com Website एक Linux Operating System पर Hosted Website है, जो कि x86_64 Architecture पर आधारित है। जबकि ये Website Apache के 2.2.25 Version, PHP के 5.3.27 Version व MySQL के 5.5.34-cll-lve Version पर आधारित है।

इसी प्रकार से Basic Plan के अन्तर्गत Current Hosting Provider द्वारा Provide की जाने वाली विभिन्न Services की जानकारी को cPanel के Stat Tab के अन्तर्गत प्राप्त कर सकते हैं।

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS