Date-Time Component Methods

Date-Time Component Methods – ECMAScript हमें बहुत सारे ऐसे Methods Provide करता है, जिनका प्रयोग करके हम किसी Date Value के विभिन्न हिस्सों को Get या Set कर सकते हैं। ध्‍यान दें कि UTC Date का मतलब ऐसी Date से होता है, जो Interpret होते समय जब GMT में Convert होता है, तब बिना Time Zone Offset के Display होता है।

getTime() Method

ये Method Date के Millisecond के Representation को Return करता है, ठीक valueOf() Method की तरह।

setTime(milliseconds) Method

ये Method Date को Millisecond के Representation में Set करता है, जिससे Entire Date Change हो जाती है।

getFullYear() Method

ये Method Date के Four Digit Year को Return करता है।

getUTCFullYear() Method

ये Method UTCDate Value के Four Digit Year को Return करता है।

setFullYear(year) Method

ये Method Date के Four Digit Year को Set करता है।

setUTCFullYear() Method

ये Method UTCDate Value के Four Digit Year को Return करता है।

getMonth() Method

ये Method Date के Month को Return करता है, जहां 0 का मतलब January व 11 का मतलब December होता है।

getUTCMonth() Method

ये Method UTCDate के Month को Return करता है, जहां 0 का मतलब January व 11 का मतलब December होता है।

setMonth() Method

ये Method Date के Month को Set करता है, जहां 0 का मतलब January व 11 का मतलब December होता है। Months की संख्‍या 11 से ज्यादा होने की स्थिति में Year का मान बढ़ता है।

setUTCMonth() Method

ये Method UTCDate के Month को Set करता है, जहां 0 का मतलब January व 11 का मतलब December होता है। Months की संख्‍या 11 से ज्यादा होने की स्थिति में Year का मान बढ़ता है।

getDate() Method

ये Method Date के Day(1 through 31) को Return करता है।

getUTCDate() Method

ये Method UTCDate के Day(1 through 31) को Return करता है।

setDate(date) Method

ये Method Date के Day को Set करता है। यदि Date का मान महीने में हो सकने वाले अधिकतम दिनों से ज्यादा हो, तो Month Increase हो जाता है।

setUTCDate(date) Method

ये Method UTC Date के Day को Set करता है। यदि Date का मान महीने में हो सकने वाले अधिकतम दिनों से ज्यादा हो, तो Month Increase हो जाता है।

getDay() Method

ये Method Date के Day of Week(0 through 6) को Return करता है, जहां 0 Sunday को Return करता है जबकि 6 Saturday को।

getUTCDay() Method

ये Method UTC Date के Day of Week(0 through 6) को Return करता है, जहां 0 Sunday को Return करता है जबकि 6 Saturday को।

getHours() Method

ये Method Date के Hours(0 through 23) को Return करता है।

getUTCHours() Method

ये Method UTC Date के Hours(0 through 23) को Return करता है।

setHours(hours) Method

ये Method Date के Hours(0 through 23) को Set करता है।

setUTCHours(hours) Method

ये Method UTC Date के Hours(0 through 23) को Set करता है।

getMinutes() Method

ये Method Date के Minutes(0 through 59) को Return करता है।

getUTCMinutes() Method

ये Method UTC Date के Hours(0 through 59) को Return करता है।

setMinutes(minutes) Method

ये Method Date के Minutes(0 through 59) को Set करता है। यदि मान 59 से ज्यादा हो जाए, तो Hour को Increment कर देता है।

setUTCMinutes(minutes) Method

ये Method UTC Date के Minutes(0 through 59) को Set करता है। यदि मान 59 से ज्यादा हो जाए, तो Hour को Increment कर देता है।

getSeconds() Method

ये Method Date के Seconds(0 through 59) को Return करता है।

getUTCSeconds() Method

ये Method UTC Date के Seconds(0 through 59) को Return करता है।

setSeconds(seconds) Method

ये Method Date के Seconds(0 through 59) को Set करता है। यदि मान 59 से ज्यादा हो जाए, तो Minutes को Increment कर देता है।

setUTCSeconds(seconds) Method

ये Method UTC Date के Seconds(0 through 59) को Set करता है। यदि मान 59 से ज्यादा हो जाए, तो Minutes को Increment कर देता है।

getMilliseconds() Method

ये Method Date के Millisecond के को Return करता है।

getUTCMillseconds() Method

ये Method UTC Date के Millisecond के को Return करता है।

setMilliseconds(milliseconds) Method

ये Method Date के Millisecond के को Set करता है।

setUTCMilliseconds(milliseconds) Method

ये Method UTC Date के Millisecond के को Set करता है।

setTimezoneOffset() Method

ये Method UTC से Local Time Zone तक के Minutes की संख्‍या को Return करता है। उदाहरण के लिए Eastern Standard Time 300 Return करता है। ये Value Daylight Saving Time के According Change होता रहता है।

Advavnce JavaScript in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Advance JavaScript in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Advance JavaScript in Hindi | Page: 669 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS