Explain Identifiers in Java with Example

Explain Identifiers in Java with Example: Identifiers वे Token होते हैं, जो नाम को Represent करते हैं। ये वे नाम होते हैं जो एक Programmer अपने Program के विभिन्न अवयवों की Compiler से पहचान करवाने के लिए उन्हें प्रदान करता है। ये नाम Variables, Methods, Classes आदि को प्रदान किए जाते हैं।

उदाहरण के लिए हमने पिछले Article में Java का जो पहला Program Create किया है, उसकी Class का नाम हमने HelloWorld दिया है और उस File का नाम HelloWorld.Java दिया है। ये दोनों वे नाम हैं, जिन्हें Compiler पहचानता है। ये नाम Compiler के लिए Identifiers हैं।

सभी प्रकार की भाषाओं में चाहे वह Real World Language हो या कोई Computer Language, नाम देने या नाम रखने का एक निश्चित नियम होता है। उदाहरण के लिए Real World में भी हम किसी का कोई ऐसा नाम नहीं रखते हैं, जिसके उच्चारण से गलत अर्थ निकलता हो।

इसी तरह से Java Language में भी नाम देने के कुछ नियम हैं और हम इन नियमों की अवहेलना नहीं कर सकते हैं। जावा में किसी Identifier (Variable या Constant) को नाम देने के नियमों को हम निम्नानुसार Point Wise लिख सकते हैं:

  • Java में किसी नाम की शुरूआत Alphabet के किसी भी Character से चाहे वह Character Lowercase हो या Uppercase और Under Score या Dollar के चिन्ह से हो सकती है।
  • किसी Identifier के नाम में 0 से 9 तक के अंकों का भी प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन ये अंक नाम के बीच में या अन्त में आ सकते हैं। नाम की शुरूआत किसी अंक से नहीं हो सकती।
  • नाम में किसी Special Symbols जैसे कि Blank Space, % का चिन्ह या किसी Reserve Word का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

Java में कुछ अन्‍य नियमों का भी पालन किया जाता है। हालांकि यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए, तो भी Program पूरी तरह से काम करता है, लेकिन फिर भी इनका पालन करना ठीक रहता है। इनका पालन करने से Program अधिक सरल व समझने योग्‍य हो जाता है।

यदि नाम में दो से अधिक शब्दों का प्रयोग करना हो, तो नाम की शुरूआत Lowercase Letter से करनी चाहिए। बाकी के अन्‍य जितने भी Words हैं, उनके नामों की शुरूआत Capital Letter से करनी चाहिए। जैसे totalSellingAmount एक सही नाम है। इस नाम को पढना व समझना काफी सरल रहता है, जबकि totalsellingamount या TOTALSELLINGAMOUNT एक गलत नाम है।

Java Keywords List
Java Literals Example

Java Programming Language in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Java in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Java Programming Language in Hindi | Page: 682 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS