Expression Assignment Statements – Core Python in Hindi

Python में Expressions को भी Statements की तरह ही Use किया जाता है। लेकिन सामान्‍यत: Expressions का प्रयोग तभी किया जाता है, जब हमें कुछ Useful Operation Perform करना होता है। Expressions को सामान्‍यत: दो स्थितियों में Use किया जाता है-

Functions और Methods को Call करने के लिए

कुछ Functions ऐसे होते हैं, जो किसी न किसी तरह का मान Return करते हैं, जबकि कुछ Functions ऐसे होते हैं, जो Execute होने के बाद किसी भी तरह का मान Return नहीं करते। इस तरह के Functions जो कि किसी भी तरह का कोई मान Return नहीं करते, Procedures भी कहलाते हैं। जो Functions किसी तरह का मान Return करते हैं, उन्‍हें हमेंशा एक Expression के रूप में Specify किया जाता है। जैसे-

total = print(“5 + 10 =”, 5 + 10) #Function Call Expression

Interactive Prompt पर Values को Print करने के लिए

जब हम Interactive Prompt पर Python Codes के साथ Experiment कर रहे होते हैं, तब Interactive Prompt पर जो मान Display होते हैं, उन्‍हें Print करने के लिए भी हम Expression Statements का प्रयोग करते हैं और सामान्‍यत: ये काम print() Statement द्वारा किया जाता है। जैसे-

print(“5 + 10 =”, 5 + 10) #Expression Statement

Python in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Python in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी है, तो निश्चित रूप से ये EBook भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

Python in Hindi | Page: 602 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS