Create First HTML Page following these steps.

Create First HTML Page: चलिए, अब हम पहला HTML Web Page बनाते हैं। इस Page द्वारा हम विभिन्‍न प्रकार के Basic Concepts को समझ सकते हैं।

<html>
<head>
<title>HTML – Fast Track Course </title>
</head><body>
<h1>HTML – Introduction </h1>
<p>
एक समय एसा था जब हमें Web Pages Write करने के लिए केवल एक Language HTML को ही सीखना होता था। लेकिन आज समय बदल चुका है। आज विभिन्‍न प्रकार के Effective व Attractive Web Pages Create करने के लिए हमें कई नई Technologies को सीखना जरूरी हो गया है। आज के समय में एक अच्‍छा Web Page Create करने के लिए हमें HTML, XHTML, CSS व थोडा बहुत JavaScript जरूर सीखना पडता है। लेकिन इससे पहले कि हम इन सभी चीजों को स्‍वतंत्र रूप से सीखें, ये समझना लाभदायक होगा, कि ये सभी Languages किस जरूरतों को पूरा करते हैं और ये सभी आपस में मिलकर किस तरह से हमारे लिए Attractive व Effective Web Pages Create कर सकते हैं।
</p>
</body>
</html>

इस Example को Notepad में Type करके Example01.htm नाम के साथ IIS Local Host के wwwroot Folder में अथवा WAMP के www Folder में अथवा XAMPP के htdocs Folder में “mysite” नाम का एक Sub-Folder Create करके उसमें Save करें और Web Browser को Open करके उसके Address Bar में http://localhost/mysite/example01.htm Type करके Enter करें। एसा करते ही हमें Web Browser में निम्‍नानुसार Web Output दिखाई देने लगेगा:

Creating First Web Page - HTML-XHTML in Hindi

इस Web Page पर हम Title Bar में Page का Title, Heading व Paragraph देख सकते हैं, जो कि हमने Notepad में Type किया था, लेकिन हमने Notepad में जिन HTML Tags को Use किया था, वे HTML Tags हमें दिखाई नहीं दे रहे हैं, क्‍योंकि वे सभी Tags Document को Browser में Structure या Organize करने के उपयोग में आ गए हैं। Web Page Create करते समय हमने जो Texts Angle Brackets के बीच लिखे थे, वे सभी HTML Tags थे जबकि अन्‍य Texts वे Information हैं, जिन्‍हें हम Web Browser में Render करना चाहते थे।

HTML5 with CSS3 in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook HTML5 with CSS3 in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

HTML5 with CSS3 in Hindi | Page: 481 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS

Working on CCAvenue Payment Gateway Integration Dismiss