Function Returning Pointer in C: जिस प्रकार से हम int, float, double, char प्रकार के मान User Defined Function से प्राप्त करते हैं वैसे ही एक User Defined Function द्वारा Pointer भी Return करवाया जा सकता है। इसके लिए हमें Calling Function व Called Function दोनों में ही Function definition करना पडता है। निम्न प्रोग्राम में इसे समझाने की कोशिश की जा रही है।
इस Program से पता चलता है कि Function एक Pointer Return कर रहा है। इस Pointer में User Defined Function के Local Variable i का Address Stored है और ये Address Pointer नाम के Variable को प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार से हम किसी भी Function से किसी भी प्रकार के Data type का Pointer Return value में प्राप्त कर सकते हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF