getch Function in C Language

getch Function in C: यह Function भी वैसा ही काम करता है जैसा कि getchar() करता है, लेकिन इस Function में Input किया गया अक्षर Input करते समय Screen पर दिखाई नहीं देता है। इस Function का प्रयोग हम उस समय भी कर सकते हैं, जब हम User से Password प्राप्त करना चाहते हैं, क्योंकि Password कभी भी Screen पर दिखाई देते हुए Input नही किया जाता है।

इस Function का उपयोग हम तब भी करते हैं, जब Program Execution के दौरान Output Screen को देखने के लिए रोक कर रखना होता है। हमारा परिणाम हमें तब तक दिखाई देता रहता है जब तक कि हम कोई Key Press नहीं करते। पिछले Programs में हमने इस Function को Use किया है। किसी भी प्रोग्राम में से इस Function को हटा कर Output प्राप्त करें और इस Function को Use करके Output देखें, दोनों में अन्तर स्वयं ही पता चल जाएगा।

Turbo C के IDE में ^F9 एक ऐसा Key Combination है जिसके द्वारा प्रोग्राम Compile भी होता है और Execute भी। जब बिना getch() Function के हम प्रोग्राम रन करते है, तब प्रोग्राम रन होने के बाद हमें Alt + F5 Key Combination द्वारा Output को देखना होता है, जबकि यदि इस Function को Use किया है तो Program Execution के साथ ही हमें प्रोग्राम का परिणाम भी प्राप्त हो जाता है।

C Programming Language in Hindi - BccFalna.com ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook  C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS