How to Buy Domain Name and Web Hosting – InfoImages

How to Buy Domain Name and Web Hosting: हालांकि आप Internet पर उपलब्ध हजारों Domain Name व Hosting Provider में से किसी से भी अपनी Website के लिए Domain Name खरीद सकते हैं, लेकिन यदि आप उसी Hosting Provider से अपना Domain Name खरीदना चाहते हैं, जिससे हमने bccfalna.com Domain को Associated रखा है, तो आप इस Section में दिए गए Steps को Follow करते हुए अपना वांछित Domain Name Purchase कर सकते हैं।

सबसे पहले आप इस Hosting Provider की Website के Menubar में दिखाई देने वाले “Domains” Option को Click कीजिए। इस Hyper Link पर Click करते ही आप एक Domain Checker Page पर Redirect होंगे, जहां आपको अपना वांछित Domain Name Specify करना होता है और इस बात को Check करना होता है कि वह आपके लिए Purchase करने हेतु उपलब्ध है या नहीं:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

इस चित्र में दिखाई देने वाले Textbox में आपको अपने वांछित Domain Name Specify करके Lookup Button पर Click करना होता है। उपरोक्त चित्र में हमने Domain Name के रूप में bccfalna व Extension के रूप में .net Specify किया है।

वांछित Domain Name व Extension Specify करने के बाद आपको Lookup Button पर Click करने के परिणामस्वरूप यदि आपका वांछित Domain उपलब्ध हो, तो आपको निम्न चित्रानुसार Message प्राप्त होता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

जैसाकि इस Webpage पर हम देख सकते हैं कि हम bccfalna.net Domain Name को Purchase करना चाहते हैं, जो कि Available है। जबकि bccfalnc.com Available नहीं है। ठीक इसी तरह से यदि आपका वांछित Domain Name किसी और ने पहले से ही Purchase नहीं कर लिया होगा, तो वह भी उपरोक्त चित्रानुसार Available Show करेगा।

यदि आप चाहें, तो अपने वांछित Domain को उसके अन्‍य Extensions के साथ भी Purchase करने के लिए उन्हें इसी Shopping Page पर Select कर सकते हैं। आप जो भी Domain Name Select करेंगे, उनकी 1 Year के लिए जो Price है, उस Price को भी आप इसी Shopping Page पर देख सकते हैं।

Domain Name Available होने की स्थिति में आपको “Order Now >>” Button पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हम निम्नानुसार Shopping Cart पर पहुंच जाते हैं:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

जब हम इसी Hosting Provider के किसी Hosting Plan के साथ अपने Domain को Associate करना चाहते हैं, तो हमें इस चित्र में दिखाई देने वाले Nameservers को Change नहीं करना होता, जबकि यदि हमारा Hosting Provider कोई और हो, तो उस Hosting Provider के Host Server के Namespaces की Information हमें इस Webpage पर Fill करनी होती है, ताकि हमारा Domain उस दूसरी कम्पनी के Hosting Space के साथ Associate हो सके।

चूंकि हम यही मान रहे हैं कि हमारा Hosting Provider भी वही कम्पनी है, जिससे हम Domain Purchase कर रहे हैं, इसलिए बिना किसी प्रकार का Change किए हुए यहां हमें “Update Cart” Button को Click करना होता है, जो हमें निम्नानुसार अगले Webpage पर ले जाता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

चूंकि हर अच्छा Hosting Provider समय-समय पर अपनी Hosting को Promote करने के लिए Promotional Codes Issue करता है, जिन्हें उपरोक्तानुसार अपने Order Form में Specify करके हम Extra Discount प्राप्त कर सकते हैं।

इस Promotional Code को उपरोक्त चित्रानुसार Specify करके हमें “Validate Code >>” Button पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप Appropriate Discount होने के बाद जो Total Payable Amount होता है, वह Display होने लगता है।

अन्त में अपने Order को Confirm करने के लिए आपको इस Webpage पर दिखाई देने वाले “Checkout >>” Button पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप अगले Webpage पर पहुंच जाते हैं, जहां आपको अपनी Contact Information व अपने उस Credit/Debit/ATM Card की Information को Fill करना होता है, जिसके माध्‍यम से Payment करना होता है। लेकिन यदि आप इस Hosting Provider के साथ पहले से ही Registered हों, तो आपको अपना Order करने के लिए मात्र अपने Username व Password के माध्‍यम से Login करना होता है।

जबकि यदि आप अपने Domain को खरीदते समय ही उस Domain के साथ Associate की जाने वाली Hosting भी खरीदना चाहते हैं, जो कि सबसे उपयुक्त तरीका है Domain + Hosting Purchase करने का, तो निम्न चित्रानुसार Step 3 के अन्तर्गत ही दिखाई देने वाले [No Hosting! Click to Add] Hyperlink पर Click करके Hosting भी Purchase कर सकते हैं:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

जैसे ही आप [No Hosting! Click to Add] Hyperlink पर Click करते हैं, आप निम्न चित्रानुसार अगले Webpage पर पहुंच जाते हैं:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

इस Webpage पर आपको अपनी जरूरत के अनुसार किसी Specific Hosting Plan को Select करके “Order Now” Button पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप आप निम्नानुसार अगले Webpage पर पहुंच जाते हैं:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

चूंकि हमने हमारा Domain पहले ही Select कर लिया है, इसलिए इस Step में हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती। हालांकि यदि हमने हमारा Domain पहले से Select न किया हो, तो फिर हमें उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार किसी Option को Select करके “Click to Continue >>” Button को Click करना होता है।

इस Webpage पर अलग-अलग Option Select करने के आधार पर “Click to Continue >>” Button को Click करने पर अलग-अलग Webpage Display होते हैं। लेकिन क्योंकि हमने यहां पर सबसे पहले Option को ही Selected रखा है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्नानुसार अगला Webpage Display होता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

यदि हम चाहें तो उपरोक्त चित्रानुसार प्रतिवर्ष अथवा हर एक महीने, तीन महीने या 6 महीने के समय को Billing Cycle के रूप में को Select कर सकते हैं। जिसका मतलब ये होता है कि हम हर साल अपने Hosting Plan के लिए Payment करेंगे या हर 1, 3 या 6 महीने में Payment करेंगे।

अपनी सुविधानुसार Appropriate Billing Cycle तय करने के बाद जैसे ही हम “Add to Cart” Button को Click करते हैं, हम निम्न चित्रानुसार अगले Webpage पर पहुंच जाते हैं, जो कि वही Webpage होता है, जिस पर हम तब थे, जब हमने Domain तो Select कर लिया था लेकिन Hosting Select नहीं किया था:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

परिणामस्वरूप जैसे ही हम इस Webpage पर दिखाई देने वाले “Update Cart” Button पर Click करते हैं, हम अपने Shopping Cart के निम्नानुसार अगले Webpage पर पहुंच जाते हैं, जहां हमें हमारे Domain + Hosting का Total Amount दिखाई पडता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

लेकिन चूंकि इस बार हमने Hosting को भी Purchase करने के लिए Select किया है, इसलिए इस बार जब हम Promotional Code लिखकर “Validate Code >>” Button पर Click करते हैं, निम्न चित्रानुसार हमें Total Payable Amount पर 25% का Discount प्राप्त हो जाता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

यदि हम हमारी Add की गई किसी Service को Edit या Remove करना चाहें, तो उस Service के साथ दिखाई देने वाले [Edit Configuration] या [Remove] Hyperlink का Click करके ऐसा कर सकते हैं। जबकि यदि हम हमारा Promotional Code Use करना न चाहें] तो “Don’t use Promotional Code” Link पर Click करके अपने Discount को Ignore करते हुए पूरा Payment कर सकते हैं।

चूंकि फिलहाल हमें सिर्फ एक Domain और उसके लिए केवल एक Basic Hosting Plan चाहिए, जिसे हमने Select कर लिया है, इसलिए इन Products को खरीदने हेतु अब हमें “Checkout” Button पर Click करना होता है।

परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्नानुसार अगला Webpage Display होता है, जहां हमें हमारा Personal Details Fill करना होता है। इस Information के आधार पर हमारा Registration हमारे Hosting Provider के System पर हो जाता है, जिसका उपयोग वह हमें हमारे Hosting Plan से सम्बंधित जरूरी जानकारियां जैसे कि Renewal Information अथवा Special Offer Provide करने के लिए करता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

यदि यदि हम पहले से ही इस Hosting Provider पर Registered हों, तो हम अपने Account में Login करने के लिए हमें “Click here to login” Hyperlink को Click करके Directly Login भी कर सकते हैं।

इस Personal Details Form के Just नीचे निम्न चित्रानुसार कुछ और Information होती हैं, जिनमें से Payment Method को Specify करना हमारे लिए पर्याप्त होता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

सारी Information Fill करके तथा अन्त में दिखाई देने वाले “I have read and agree to the Terms of Service” Checkbox को Check करके हमें “Complete Order” Button को Click करना होता है, जिसके Response में हम निम्न चित्रानुसार अपने Invoice Page पर पहुंचते हैं:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

इस Page तक पहुंचने का मतलब ये है कि हमने हमारे Domain व Hosting के लिए Payment कर दिया है और यदि सारी Information सही हो, तो तुरन्त हमारा Purchased Hosting व Domain हमें Allocate हो जाता है जिन्हें हम “Click here to go to your Client Area” Hyperlink पर Click करके देख सकते हैं, जो कुछ निम्नानुसार दिखाई पडता है:

How to Buy Domain Name and Web Hosting - Step by Step in Hindi

इस चित्र में हम देख सकते हैं कि bccfalna.net हमारा Newly Purchased Domain हमारे Client Area में हमें Show हो रहा है, जो कि अभी Pending State में है, क्योंकि उसका Background Color कुछ Gray है जबकि Active Domain का Background Color Green है।

Payment होते ही हमें हमारी Hosting Provider कम्पनी से कुछ Emails प्राप्त होते हैं, जिनमें हमारे Ordered Hosting + Domain के Order, Payment व Configuration से सम्बंधित जानकारियां होती हैं।

यानी जैसे ही आप इस Hosting Provider के साथ अपने Domain NameHosting को Purchase करते हैं, आपको इस Hosting Provider द्वारा आपकी Purchasing से सम्बंधित सारी Information एक Email के रूप में Send कर दी जाती है। सामान्‍यत: आपको मिलने वाले Email का Content कुछ निम्नानुसार होता है:

PLEASE PRINT THIS MESSAGE FOR YOUR RECORDS – PLEASE READ THIS EMAIL IN FULL.Dear Kuldeep Mishra (BccFalna.com),If you have requested a domain name during sign up, we will register this domain once your payment has been cleared, this can take 24 hours.Please keep in mind that your domain name will not be visible on the Internet for between 24 and 72 hours. This process is called propagation. Until your domain has propagated your website and email will not function, we have provided a temporary URL which you may use to view your website and upload files in the meantime.IMPORTANT: Make sure you upload your files to the public_html or www directory on the server otherwise they will not be visible on the Internet. Also, please be sure that your homepage is saved as an “index” file e.g., index.htm, index.html, etc. We suggest you download FileZilla, a free FTP client, fromhttp://filezilla-project.org/ if you do not already have an FTP client.

Below are your account details, you will need your username and password to access FTP and your control panel.

Payment Information:

First Payment Amount: $39.48 USD
Recurring Amount: $39.48 USD
Billing Cycle: Annually
Next Due Date: 02/21/2015

New Account Information:

Domain: bccfalna.net
Username: bccfalna
Password: PrndA6b9o1
Hosting Package: Basic
Shared/Dedicated IP: Refer to your control panel

Nameserver 1: ns9.hawkshost.com
Nameserver 2: ns10.hawkshost.com

Please change your cPanel password once you receive this email. Please click here for instructions on how to reset your cPanel password. Your password should be at least 10 characters in length and contain numbers, letters, and symbols.

Temporarily you may use one of the addresses given below manage your web site:

Temporary FTP Hostname: 216.12.199.3
FTP Port: 21
Temporary Webpage URL: http://216.12.199.3/~bccfalna/
Temporary Control Panel: http://216.12.199.3/cpanel

Once your domain has propagated:

FTP Hostname: www.bccfalna.com
FTP Port: 21
Webpage URL: http://www.bccfalna.net
Control Panel: http://www.bccfalna.net/cpanel

Email accounts, webmail access, and mail server settings:

POP3 / Incoming Server Hostname: mail.bccfalna.net
POP3 Port: 110
SMTP / Outgoing Server Hostname: mail.bccfalna.net

SMTP Port: 25 or 26 (Some ISPs block port 25)

Username : The FULL email address you create in your control panel(e.g. info@yourdomain.com).
If your email client cannot accept an @ symbol, then you may replace this with a + symbol.
Password : As specified in your control panel

Webmail URL: bccfalna.net/webmail
Webmail username: The FULL email address you create in your control panel
Webmail password: As specified in your control panel

Below are some common account setup questions and corresponding knowledgebase articles:

Sign up for our affiliate program!

Additional resources:

Thanks for choosing us!

जब हम एक बार Domain Hosting Purchase कर लेते हैं, उसके बाद उस Domain को 24 से 48 घण्‍टे तक Web Browser द्वारा Visit नहीं किया जा सकता, क्योंकि Domain Registrar तक हमारा Payment पहुंचने में 48 Hours तक लग सकते हैं और जब तक हमारे Domain का Payment Domain Registrar तक नहीं पहुंचता, तब तक वह Domain Registrar हमारे Domain को Activate नहीं करता। Domain Activation में लगने वाले इस समय को Domain Propagation के नाम से जाना जाता है।

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS