How to Set Path in Command Prompt – एक बार Android SDK Tools Install करने के बाद हमें “Android SDK Tools” Directory में Exist “tools”, “platform” व “platform-tools” Folders को भी Path Variable में Add होना जरूरी होता है, ताकि Operating System इन Folders में Exist Tools व Commands को किसी भी Location से Directly Access कर सके।
इन तीनों Folders को Path Environment Variable में Set करने के लिए सबसे पहले हमें Command Window को “Administrator” Mode में Open करना होता है। यानी Command Window के Icon पर Right Click करना होता है जिसके परिणामस्वरूप निम्न चित्रानुसार एक Popup Menu Display होता है:
और इस Popup Menu में दिखाई देने वाले “Run as administer” Option को Click करना होता, जिसके परिणामस्वरूप निम्न चित्रानुसार एक Command Prompt Window Open होता है:
इस Command Prompt में हमें निम्नानुसार तीन SETX Command Execute करने होते हैं:
SETX /M PATH “%PATH%;C:\Android\tools;C:\Android\platforms;C:\Android\platform-tools”
जैसे:
जैसे ही हम इन तीनों Commands को Execute करते हैं, हमारे Computer System के “Path” नाम के Global Environment Variable में “tools“, “platforms” व “platform-tools” नाम के तीनों Folders Set हो जाते हैं, जिनमें Exist किसी भी Command Line Tools को अब किसी भी Drive से और किसी भी Directory से Directly Execute किया जा सकता है।
इस बात का पता लगाने के लिए कि ये तीनों Folders Global Path Environment Variable में Set हुए या नहीं, हमें एक नया Command Prompt Window Open करना होता है क्योंकि Current Command Prompt Window में किया गया Change हमें इसी Window में Reflect नहीं होता। इसलिए जब हम नया Command Prompt Window Open करके उसमें Current Path को Echo करते हैं, तो हमें प्राप्त होने वाला Output निम्नानुसार होता है:
हम देख सकते हैं कि उपरोक्त चित्र की अन्तिम दो Highlighted Lines में वही Path दिखाई दे रहा है, जिसे हमने पिछले Command Window द्वारा SETX Command के माध्यम से Add किया था। हमारे Android से सम्बंधित Tools, Path Variable में Set हुए या नहीं इस बात का पता लगाने का एक तरीका और है जिसके अन्तर्गत यदि हम Command Prompt Open करें और उसमें “adb devices” Command Enter करें, तो हमें निम्नानुसार Output प्राप्त होता है:
जो इसी बात का Indication है कि Currently हमारे Computer System से कोई भी Actual Android Device या Android Emulator Attached है, जिस पर Develop किए जाने वाले Android Application को Test किया जा सके। यानी हमारा Android-Tools पूरी तरह से Path Environment Variable में Set है, इसी वजह से हम Android SDK के “tools” Directory में Exist adb.exe File को उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार Connected Devices की List प्राप्त करने हेतु Execute कर पा रहे हैं।
हालांकि यदि हम चाहें तो अपने “Path” नाम के Environment Variable को GUI तरीके से भी Set कर सकते हैं, जिसके अन्तर्गत हमें “My Computer” पर Right Click करना होता है और Display होने वाले Popup Menu से “Properties” Option को Select करना होता है। परिणामस्वरूप निम्न चित्रानुसार System Window Display होता है:
इस System Window में उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार “Advanced system settings” Option को Click करने पर निम्न चित्रानुसार एक “System Properties” Dialog Box Display होता है:
इस “System Properties” Dialog Box में दिखाई देने वाले “Environment Variables…” Button को Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार “Environment Variables…” नाम का Dialog Box Display होता है:
इस Dialog Box के “System variables” List Box में उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार “Path” Option को Select करके “Edit…” Button को Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार “Edit System Variable” नाम का Dialog Box Display होता है:
बस इसी Dialog Box के “Variable value:” Textbox में दिखाई देने वाली String के अन्त में एक Semicolon लगाकर हमें हमारे उस Folder का Path Specify करना होता है जिसे हम Configure करना चाहते हैं, क्योंकि प्रत्येक नए Path को हमेंशा एक Semicolon से ही Separated रखा जाता है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Android in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी है, तो निश्चित रूप से ये EBook भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Android in Hindi | Page: 628 | Format: PDF