HTML5 DOCTYPE Declaration Example Discussed

HTML5 DOCTYPE Declaration Example: किसी भी HTML5 Document का ये सबसे पहला HTML Element होता है। ये Element Web Browser को बताता है कि Current Document एक HTML5 Supported Document है और इसमें HTML5 Specification के Standards यानी Elements का प्रयोग किया गया है।

यदि हम ये Line न भी लिखें, तो भी Web Browser हमारे Document को HTML5 Document की तरह ही Process करता है, क्योंकि Web Browser हमारे Document को DOCTYPE के आधार पर नहीं बल्कि Web Browser के Internal Architecture के आधार पर Parse करता है और Web Browser में यदि HTML5 Element को Handle करने के लिए Functionality को Specify किया गया है, तो Web Browser उस Functionality को Document पर जरूर Apply करेगा, भले ही हमने DOCTYPE Specify किया हो या नहीं।

लेकिन जब हम बिना DOCTYPE वाले Document की Validating करते हैं, तब हमें Errors प्राप्त होती है। इसलिए हर HTML5 Document में निम्न Line लिखकर ये जरूर Specify करना चाहिए, कि हमारा Current HTML Web Page एक HTML5 Elements Supported Document हैः

<!DOCTYPE html>

HTML5 DOCTYPE Case Sensitive नहीं है, इसलिए हम इसे निम्नानुसार भी लिख सकते हैं:

<!doctype html>

HTML5 with CSS3 in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook HTML5 with CSS3 in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

HTML5 with CSS3 in Hindi | Page: 481 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS