Java Character Set

Java Character Set – प्रत्येक भाषा में चिन्‍हों, अंकों, अक्षरों का एक समूह होता है। इन चिन्‍हों, अंकों व अक्षरों को एक विशेष क्रम में रखने पर एक शब्द बनता है, जिसका कि अपना एक खास अर्थ होता है। जैसे र् + अ + म् मिलकर राम शब्द बनाते हैं जिसका अपना एक उचित अर्थ है। इसी तरह Java में भी कुछ खास चिन्‍हों, अंको व अक्षरों को मान्‍यता दी गई है, जिनके मिलने से कुछ खास अर्थ निकलते हैं। इन अर्थों को वास्तविक तौर पर सिर्फ कम्प्यूटर ही समझता है। ये शब्द समूह निम्न लिखित हैं, जिनका प्रयोग जावा का Program लिखने में किया जाता है-

  • Uppercase (A-Z) and Lowercase (a-z) Alphabet
  • 0 to 9 Digits
  • Whitespace Characters (Blank Space, H-Tab, V-Tab, Form Feed, New Line Character, Carriage Return )
  • Special Characters
, Comma ; Semi Colon
: Colon ? Question Mark
. Dot Single Quote
Double Quote | V-Bar
$ Dollar Sign # Pound Sign
& Ampersand * Asterisk
( Left Parentheses ) Right parentheses
[ Left Bracket ] Right Bracket
{ Left Curly Brace } Right Curly Brace
Less Then Sign Greater Then Sign
  Blank = Equal to
\ Back Slash / Slash
_ Under Score % Percent
~ Tilde ^ Upper Carat
+ Plus Minus
! Exclamation mark

इस तरह से इन Characters को जरूरत के अनुसार विभिन्‍न तरीकों से किसी जावा प्रोग्राम में उपयोग में  लिया जा सकता है। इसलिए इन Characters को जावा का Character Set कहा जाता है।

Java Programming Language in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Java in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Java Programming Language in Hindi | Page: 682 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS