Java Keywords List

Java Keywords List: Java भाषा के कुछ Reserve Words हैं। इनका प्रयोग सामान्‍य रूप में नहीं होता है। यानी हम इन Words का प्रयोग किसी प्रकार के Identifier Name जैसे कि Variable, Constant, Class, Function, Method, Interface आदि के नाम के रूप में Use नहीं कर सकते बल्कि ये कुछ खास कामों में उपयोग में आते हैं और इनका Compiler के लिए विशेष अर्थ होता है, जिन्हें समझ कर Compiler उस विशेष अर्थ के अनुसार काम करता है।

abstract assert Boolean break byte case
catch char class const continue default
do double else enum extends final
finally float for goto if implements
import instanceof int interface long native
new package private protected public return
short static strictfp super switch synchronized
this throw throws transit try void
volatile while

ये Keywords Java के लिए Reserve किए गए हैं। लेकिन इन में से कुछ Keywords ऐसे हैं, जिन्हें Future Use के लिए Reserve किया गया था लेकिन अभी तक उपयोग में नहीं लिया गया है। सम्भवतया Future में कभी किसी जरूरत को पूरा करने के लिए इनका उपयोग किया जाए। इसके अलावा जावा में true, falsenull को भी Reserve किया गया है। हालांकि ये Keywords नहीं हैं, लेकिन इन नामों का प्रयोग भी किसी Identifier यानी Variable, Constant, Class, Function, Method, Interface आदि के नाम के रूप में नहीं किया जा सकता है।

अगले Article में हम Identifiers के बारे में जानेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि किस प्रकार से Java Identifiers, अन्‍य Programming या Scripting Languages की तुलना में अलग या समान है।

Java Programming Language in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Java in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Java Programming Language in Hindi | Page: 682 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS