Label Control की कुछ मुखय Properties निम्नानुसार हैं:
Alignment Property
Label Control की String को इस Property द्वारा Left, Center अथवा Right में Align किया जाता है।
Appearance, BackStyle and BorderStyle Properties
Label Control की ये तीनों Properties Label की General Appearance से सम्बंधित Properties हैं। उदाहरण के लिए Label की Default Appearance 3D, Default BackColor vbWhite व Default BorderStyle FixedSingle होता है, जिसे हम जरूरत के आधार पर Change कर सकते हैं। हम एक Label को TextBox की तरह का Look दे सकते हैं। हम इसकी BackStyle जो कि Normally Opaque होती है, उसे Transparent बना सकते हैं!
AutoSize and WordWrap Property
Label Control की AutoSize Property को True करने पर Label अपने Caption के अनुसार स्वयं ही Adjust हो जाता है। जबकि WordWrap Property को True करने पर इसमें Type किया जाने वाला Caption Automatically Next Line में Shift हो जाता है। WordWrap Property उसी स्थिति में Vertically Text को Shift करता है, जब उसकी AutoSize Property को True Set किया गया होता है। यदि हम केवल AutoSize Property को True Set करें, तो Caption केवल Horizontally ही Increase होता है।
Caption Property
Label Control की Caption Property Label की Default Property होती है। हम Caption को Run Time में भी Change कर सकते हैं। हम इस Property को बिना Specify किए हुए Directly Access कर सकते हैं। जैसे
lblName = “Rahul” OR lblName.Caption = “Rahul”
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Visual Basic 6 in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Visual Basic 6 in Hindi | Page: 175 | Format: PDF