Linear Array in C Language: Array एक ऐसा Data Structure होता है, जिसमें एक ही Data Type के n Data Items एक List के रूप में Store हो सकते हैं, जबकि n Array की Size को Define करता है। यदि किसी Array की Size n हो व n का मान 10 हो तो उस Array में हम केवल दस Data Items Store करके रख सकते हैं।
Array के हर Item को उसके Index Number से Access किया जाता है। किसी Array का प्रथम Item हमेंशा Index Number 0 पर Store होता है और Array का अन्तिम Item हमेंशा Index Number n-1 पर Store होता है। किसी Array के Index Number 0 को Array का Lower Bound और Index Number n-1 को Array का Upper Bound कहते हैं। किसी Array की Length या Size को हम निम्न सूत्र द्वारा प्राप्त कर सकते हैं:
SIZE = UB + 1
जहां
UB = Upper Bound
LB = Lower Bound
हम किसी भी Index Number को हमेंशा Bracket के बीच लिखते हैं। जैसे यदि हमें किसी Array के Index Number 4 के Data Item को Access करना हो तो हम Array[4] लिखते हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF