चूंकि सामान्यतया Mouse के Right Button को Click करने पर ही Popup Menu Display होता है, इसलिए Popup Menu को Display करवाने के लिए हमें Mouse के MouseUp Event को Use करना होता है, क्योंकि सामान्यतया जब हम Mouse के Right Button को Press करके Release करते हैं, तो Button के Release होते समय यानी Mouse के Right Button के Up होते समय ही Popup Menu Display होता है।
मानलो कि हम Form पर ही Mouse के Right Click से Activate होने वाले Popup Menu को Display करवाना चाहते हैं, तो हमारा MouseUp Event Procedure Form के साथ Associate हो जाएगा और ये Event Handler कुछ निम्नानुसार दिखाई देगाः
Private Sub Form_MouseUp _ (Button As Integer, Shift As Integer, X As Single, Y As Single) End Sub
इस Procedure में यदि हम उपरोक्त Code Type कर दें, तो हमें निम्नानुसार Procedure प्राप्त होगाः
Private Sub Form_MouseUp _ (Button As Integer, Shift As Integer, X As Single, Y As Single) Form1.PopupMenu mnuPopup End Sub
ये Procedure Create करने के बाद जब हम Application को Run करते हैं और Form पर Left Click करते हैं, तब हमें एक Popup Menu दिखाई देता है। लेकिन वास्तव में हमें ये Popup Menu Mouse के Right Button के Press करने पर ही दिखाई देना चाहिए। इस स्थिति में हमें Mouse के Right Button को Identify करना होगा।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Visual Basic 6 in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Visual Basic 6 in Hindi | Page: 175 | Format: PDF