हमारे Music Store Database के Order Entry Form से ही हमें उन मुख्य Entities का पता चल जाता है, जिन्हें हमें Music Store Database में Manage करना है।
हालांकि जब हम Database Design Process को आगे बढाते हैं, तब Database Design में अन्य Additional Entities की भी जरूरत पडती है। हमारे Music Store Database से सम्बंधित मुख्य-मुख्य Entities Customer, Order, Distributor, Actor, Producer व Item हैं और इन Entities से सम्बंधित वे Attributes जिन्हें Database में Store करना हैं, उन्हें निम्नानुसार Information Engineering Diagram द्वारा दर्शाया गया हैः
Music Store Database
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Oracle 8i/9i SQL/PLSQL in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Oracle 8i/9i SQL/PLSQL in Hindi | Page: 587 | Format: PDF