Path Setup in Windows: पिछले Section में Discuss किए अनुसार तरीके से Notepad++ को Configure करके हम Notepad++ को एक Simple C# IDE की तरह Use कर सकते हैं और इसी तरीके को Use करके हम किसी भी अन्य Compiler जैसे कि VB.NET, C++/CLI, Java आदि को भी Notepad++ के साथ Use करने के लिए Configure कर सकते हैं। जबकि यदि हम ये Configuration न करें, तो हमें हमारे C# Program को Command Line C# Compiler द्वारा Compile व Run करने के लिए अपने Operating System के Command Prompt को अग्रानुसार Steps को Follow करते हुए Use करना होता है:
सबसे पहले हमें हमारे Command Line C# Compiler को अपने Operating System के Path Set करना होता है, ताकि हम हमारे C# Compiler को अपने Computer System में कहीं से भी Access कर सकें। System-Wide Path Set करने के लिए हम दो तरीके Use कर सकते हैं। पहले तरीके के अन्तर्गत हम Command Prompt को ही Use करते हैं, जबकि दूसरे तरीके में हम GUI System Use करते हैं।
Path Setup in Windows using Command Prompt
- सबसे पहले “Window+R” Key Combination का प्रयोग करके निम्न चित्रानुसार Run Dialog Box Open करते हैं और “cmd” Command Specify करके Command Prompt Start करते हैं:
- जैसे ही हम OK Button पर Click करते हैं, हमारे सामने निम्न चित्रानुसार Command Prompt Open हो जाता है:
- चूंकि हमारा C# Command Line Compiler C:\Windows\Microsoft.NET\ Framework64\v4.0.30319 Path पर स्थित है, इसलिए हमें इस Path को ही System-Wide Path Environment Variable में Append करना है, ताकि जब भी कभी हम Command Prompt पर “exe” Command को Execute करें, हमारा Windows Operating System हमारे Command Line C# Compiler को इस Path से प्राप्त कर लें। इसलिए C# Command Line Compiler के इस Path को Path Environment Variable में Stored अन्य Path की शुरूआत में Append करने के लिए हमें निम्न चित्रानुसार Statement लिखना होता है:
- अब यदि हमें देखना हो कि हमारा Path सही तरीके से Set हुआ या नहीं, तो Path को देखने के लिए हम जैसे ही “csc” Command लिखकर Enter Key Press करते हैं, हमें निम्न चित्रानुसार हमारे Compiler से सम्बंधित वे ही सारी Information Display होती हैं, जो Notepad++ के Console में Display हुई थीं।
Compiler Related इन Information का Display होना इसी बात का संकेत है कि हमारा Command Line C# Compiler हमारे Computer के System-Wide Path में Append हो गया है।
Path Setup in Windows using GUI
System-Wide Path Setup करने के दूसरे तरीके के अन्तर्गत हमें निम्न Steps को Follow करने होते हैं:
- सबसे पहले “My Computer” पर Right Click करके Display होने वाले Popup Menu से Properties Option को Select करना होता है।
- Properties Option को Select करते ही हमें एक Dialog Box Display होता है, जो कि अलग&अलग Operating System में अलग-अलग तरीके से दिखाई देता है। इस Dialog Box में “Advanced system settings” नाम के Option को Click करना होता है:
- इस Option को Click करते ही हमारे सामने निम्नानुसार “System Properties” नाम का एक नया Dialog Box Display होता है:
- इस Dialog Box में हमें “Environment Variables…” नाम का एक Button दिखाई देता है, जिस पर Click करते ही हमें निम्नानुसार अगला Dialog Box Display होता है:
- इस Dialog Box में “System variable” Section में “Path” नाम के Variable को Select करके “Edit…” Button को Click करना होता है। जैसे ही हम “Path” Variable को Select करके “Edit…” Button पर Click करते हैं, हमारे सामने निम्नानुसार एक नया Dialog Box Display होता है:
- इस “Edit System Variable” Dialog Box में “Variable value:” Text Box के अन्त में एक Semicolon Specify करके अन्त में हमें हमारे Command Line C# Compiler के Path को Specify करना होता है, जैसाकि उपरोक्त चित्र में किया गया है और OK Button पर Click करना होता है।
- OK Button पर Click करते ही हम फिर से पिछले यानी “Environment Variables” Dialog Box पर पहुंच जाते हैं, जहां हमें फिर से OK Button पर Click करना होता है।
- OK Button पर Click करते ही हम “System Properties” नाम के अपने अन्तिम Dialog Box पर पहुंच जाते हैं, जहां हमें फिर से OK Button पर Click करना होता है।
इस तरह से GUI तरीके से भी हम Path Variable को Set कर सकते हैं। दोनों तरीकों से Path Set करने के बीच मूल अन्तर ये है कि हम जब Command Prompt से Path Set करते हैं, तो वह Path केवल उसी Command Window के लिए ही Set होता है। इसलिए हम जब भी उस Command Prompt को Close करते हैं, वह Path भी Unset हो जाता है और फिर से Command Prompt Open करने पर हमें हमारा Path फिर से Set करना पडता है।
लेकिन जब हम GUI तरीके से Path Setup करते हैं, तब हमें केवल एक ही बार Path Setup करना पडता है, क्योंकि इस तरीके से हम हमारे Computer के Operating System के Path Environment Variable को Permanently Setup कर देते हैं। परिणामस्वरूप Set किया गया Path, System-Wide Set हो जाता है। इसलिए GUI Setup करने के बाद हम किसी भी Command Prompt से और किसी भी Path से C# Command Line Compiler को Invoke कर सकते हैं।
अगले Article में हम Notepad++ का प्रयोग करते हुए C# Programs को Compile व Run करने के विषय में चर्चा करेंगे, ताकि यदि आप अपने C# Development के लिए Visual Studio जैसे किसी IDE को Use करना न चाहें, तो मात्र Notepad++ का प्रयोग करते हुए भी आप अपने C# Programs को Compile, Debug व Run कर सकें।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook C#.NET in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
C#.NET in Hindi | Page:908 | Format: PDF