array_sum() Function
ये Function किसी Array के विभिन्न Elements की जोड Return करता है। ये Function Argument के रूप में एक Array Accept करता है, जबकि Return Value के रूप में Array के विभिन्न Elements के मानों की जोड Return करता है।
<?php $values = array(12, 45, 78, 98, 45); print_r(array_sum($values)); ?> //Output Total : 278
array_rand() Function
ये Function Argument के रूप में दो मान Accept करता है। पहला मान एक Array होता है, जिसकी Random Entries को हम Return करना चाहते हैं, जबकि दूसरे Argument के रूप में हम एक Integer Number Specify करते हैं, जो कि इस बात को Specify करता है कि हम Array से Randomly कितने Elements Return करवाना चाहते हैं।
यदि हम इस दूसरे Argument के रूप में 1 Specify करते हैं, तो ये Function केवल एक Key Return करता है, लेकिन यदि हम इस दूसरे Argument के रूप में 1 के अलावा कोई अन्य मान Specify करते हैं, तो ये Function Randomly Selected Keys का एक Array Return करता है। जैसेः
<?php $name = array('Rajesh', 'Mukesh', 'Mahesh', 'Suresh', 'Suresh', 'Ganesh'); $randEntries = array_rand($name, 3); print_r($randEntries); $randEntries = array_rand($name, 3); print_r($randEntries); $randEntries = array_rand($name, 3); print_r($randEntries); ?> //Output Array ( [0] => 1 [1] => 3 [2] => 4 ) Array ( [0] => 1 [1] => 4 [2] => 5 ) Array ( [0] => 2 [1] => 4 [2] => 5 )
जैसाकि तीनों ही Outputs से आप समझ सकते हैं कि ये Function हर बार Execute होने पर Specified Array से अलग-अलग Keys Return करता है, जिसे हम हमारी जरूरत के अनुसार अपने PHP Program में Use कर सकते हैं।
हमने यहां पर PHP के Array से संबंधित ज्यादा उपयोग में आने वाले विभिन्न Functions के बारे में जाना। इन Functions के अलावा भी Core PHP में Array से संबंधित और भी बहुत सारे Functions हैं, जिनके बारे में http://www.php.net पर उपलब्ध PHP के Online Resources को देखा जा सकता है। (PHP array_sum | PHP array_rand Functions)
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF