PHP Assignment Operators को PHP में भी ( = ) Equal To के Symbol द्वारा Represent किया जाता है। ये Operator अपने Right Side के Expression से Generate होने वाले Final Results अथवा किसी Specified Value या Value को Hold करने वाले Identifier के मान को अपने Left Side के Identifier की Memory Location पर Store कर देता है। इस Operator को हम अभी तक कई बार उपयोग में ले चुके हैं। इस Operator के कई Shorthand Operators भी हैं, जो निम्नानुसार हैं:
उपरोक्त सारणी के अनुसार हम देख सकते हैं कि Assignment Operator के कई Variables है, लेकिन वास्तव में Assignment Operator केवल एक ही है और उसका काम Right Side की Value को Left Side के Identifier में Store करना ही होता है। बाकी के सभी अन्य Assignment Operators केवल Shorthand हैं।
उदाहरण के लिए जब हम किसी Variable $a की Value को किसी दूसरे Variable $b की Value के साथ जोडकर प्राप्त होने वाले Result को फिर से Variable $a की Memory Location पर Store करना चाहते हैं, तब हम निम्न Statement Use कर सकते हैं:
$a = $a + $b
इसी Statement को Shorthand तरीके से हम निम्नानुसार भी लिख सकते हैं:
$a += $b
उपरोक्त Expression में यदि $a व $b दो String Type के Identifiers हों और हम दो Strings को आपस में Concatenate करके Result को फिर से उपरोक्तानुसार $a में Store करना चाहते हों, तो हमें निम्नानुसार Concatenate Operator को Assignment Operator के साथ Use करना पडता हैः
$a .= $b
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF