PHP – Character to/from ASCII Code

PHP – Character to/from ASCII Code: किसी भी Programming Language में कभी कोई Character नहीं होता, क्योंकि Computer Character को समझता ही नहीं है। Computer सिर्फ और सिर्फ Numbers को ही समझता है। इसलिए Computer में हम जितने भी Characters देखते हैं, वे सभी Characters वास्तव में Internally Numbers द्वारा Represent होते हैं।

Computer में मूल रूप से कुल 256 Unique Standard English Language Characters होते हैं। इन सभी Characters को एक Unique Number के साथ Associate किया गया है। इन Unique Numbers को ASCII Code कहा जाता है।

इसलिए कई बार हमें किसी Character से Associated ASCII Number को जानने की जरूरत पडती है तो कई बार हमें किसी ASCII Number से Associated Character को जानने की जरूरत पडती है।

इन दोनों जरूरतों को पूरा करने के लिए PHP हमें दो Functions Provide करता है, जो ASCII Code के Character को या Character के ASCII Code को Return करने का काम करते हैं। ये Functions निम्नानुसार हैं:

ord() Function

ये Function Argument के रूप किसी Character को String के रूप में Accept करता है और उस Character का ASCII Code Return करता है।

chr() Function

ये Function पिछले Function का Just Opposite काम करता है। यानी ये Function Argument के रूप किसी ASCII Code को Integer के रूप में Accept करता है और उस Integer से Associated Character Return करता है।

इन दोनों Functions को हम निम्नानुसार उपयोग में ले सकते हैं:

<?php
	echo "ASCII Code of A : " . ord(A) . "\n";
	echo "Character of 65 : " . chr(65) . "\n";
?>

//Output
   ASCII Code of A : 65
   Character of 65 : A

PHP in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS