PHP Character Functions

PHP Character Functions: PHP हमें कुछ ऐसे Functions भी Provide करता है, जिनका प्रयोग करके हम किसी String के Characters के बारे में जान सकते हैं। इनमें से कुछ Functions निम्नानुसार हैं:

ctype_alnum() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Alphanumerical Characters हैं या नही। Valid Alphanumerical Characters के अन्तर्गत A to Z Capital व Small Letters तथा 0 से 9 तक ही Digits होती हैं।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Alphanumerical Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_alpha() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Alphabetical Characters हैं या नही। Valid Alphanumerical Characters के अन्तर्गत A to Z Capital व Small Letters होते हैं।

यदि इस Function में Parameter के रूप में Pass की गई String में केवल एक Single Character ही हो, तो ये Function ctype_upper($text) || ctype_lower($text) के Equivalent gksrk gSA

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Alphabetical Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_cntrl() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Control Characters हैं या नही। Valid Control Characters के अन्तर्गत Line Feed, Tab, Escape होते हैं।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Control Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।  के रूप में

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_digit() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Digit Characters हैं या नही। Valid Digit Characters के अन्तर्गत केवल 0 से 9 तक की Digits ही शामिल हैं, Dot इस List में शामिल नहीं है।

यदि Argument ds :i esa Specified String में सभी Characters Digit Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_graph() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Printable Characters ही हैं या नही। Valid Printable Characters के अन्तर्गत केवल Space को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि Space Printout में दिखाई नहीं देता।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Printable Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_lower() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Lowercase Characters ही हैं या नही।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Lowercase Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_print() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Printable Characters ही हैं या नही। Blank Space इस List में शामिल है लेकिन Control Characters इस List में शामिल नहीं है।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Printable Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_punct() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Punctuation Characters ही है या नही। Blank Space व Alphanumerical Characters इस List में शामिल नहीं है।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Punctuation Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_space() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Whitespace Characters ही है या नही। Blank Space, Tabs, New Line, Vertical Tab, Line Feed, Carriage Return व Form Feed Characters Valid Whitespace Characters है।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Whitespace Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_upper() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Uppercase Characters ही हैं या नही।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Uppercase Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

ctype_xdigit() Function

ये Function इस बात को Check करता है कि Parameter के रूप में Specified String में केवल Valid Hexadecimal Characters ही हैं या नही। 0 से 9 तक की Digit व A to Z Small Case व Capital Case Letters Valid Hexadecimal Characters हैं।

यदि Argument के रूप में Specified String में सभी Characters Hexadecimal Characters हों, तो ये Function True Return करता है अन्यथा False Return करता है।

यदि इस Function में हम Argument के रूप में सीधे ही -128 से 255 के बीच कोई Integer हो Pass कर दें, तो ये Function उन Numbers को Character की ASCII Value की तरह Treat करता है। इनके अलावा किसी भी अन्य Number को ये Function Decimal Digit की तरह Treat करता है।

PHP in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS