PHP Hexadecimal Binary Conversion: PHP हमें दो ऐसे Functions Provide करता है, जिनका प्रयोग करके हम Hexadecimal मानों को Binary व Binary को Hexadecimal के रूप में Convert कर सकते हैं। ये दोनों Functions निम्नानुसार हैं:
hex2bin() Function
ये Function Argument के रूप में एक एक Hexadecimal Value को String के रूप में प्राप्त करता है और उस String का Binary Representation Return करता है।
bin2hex() Function
ये Function Argument के रूप में एक एक Binary Value को String के रूप में प्राप्त करता है और उस String का Hexadecimal Representation Return करता है।
<?php $b2h = bin2hex("Kuldeep Mishra"); echo $b2h . "\n"; $h2b = hex2bin($b2h); echo $h2b; ?> //Output 4b756c64656570204d6973687261 Kuldeep Mishra
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF