PHP Return Array: जैसाकि हमने पहले कहा कि हम किसी भी Function से एक बार में केवल एक ही Value Return करवा सकते हैं, लेकिन यदि हम किसी Function से किसी Array को Return करते हैं, तो एक Array में एक से ज्यादा Values हो सकने के कारण हम एक Function से एक से ज्यादा प्रकार की व एक से ज्यादा Values Return करवा सकते हैं।
जब एक Function किसी Array को Return करता है, तो इस Array की Values को list() Function का प्रयोग करके हम एक से ज्यादा Variables में Store कर सकते हैं और इस तरह से हम किसी Function से एक से ज्यादा Values Return करवा सकते हैं। जैसेः
<?php function days(){ $myDays = array('Sunday', 'Monday', 'Tuesday'); return $myDays; } list($firstDay, $secondDay, $thirdDay) = days(); echo "First Day : $firstDay \n"; echo "Second Day : $secondDay \n"; echo "Third Day : $thirdDay \n"; ?> //Output First Day : Sunday Second Day : Monday Third Day : Tuesday
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF