C Language Questions

Questions on C Fundamentals

A Answer the following questions.

  • Data, Processing व Information को समझाईए तथा इनके बीच के आपसी सम्बंध की व्याख्‍या कीजिए।
  • Computer Program किसे कहते हैं?
  • Program व Software में क्या सम्बंध होता है?
  • File किसे कहते हैं?
  • Data File व Program File के बीच क्या अन्तर होता है।
  • Application Software व System Software के बीच के अन्तर को स्‍पष्‍ट करते हुए दोनों प्रकार के कुछ Software का उदाहरण दीजिए।
  • Programming के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए।
  • भाषा से आप क्या समझते हैं?
  • Computer किस भाषा को समझता है?
  • Computer Languages को कितने भागों में बांटा गया है? वर्णन कीजिए।
  • High Level Language व Low Level Languages में अन्तर बताते हुए Assembler, Compiler व Interpreter को समझाईए साथ ही ये भी बताईए कि Assembler, Compiler व Interpreter का मुख्‍य काम क्या होता है?
  • किसी भी Program को Develop करने के विभिन्न Steps को समझाते हुए एक अच्छे Program की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
  • Algorithm किसे कहते हैं?
  • दो संखयाओं को गुणा करके तीसरी संख्‍या का भाग देने का Algorithm बनाईए।
  • “C” Language के विकास को बताते हुए “C” Language की विभिन्न Characteristics का वर्णन कीजिए।
  • “C” Language के Program का Block Structure बनाकर उसके हर Block को समझाईए।
  • “C” Language में Develop किया गया कोई भी Program किस प्रकार से Execute होकर Output प्रदान करता है?
  • Program के Flow को Flow Chart का प्रयोग करते हुए समझाईए।
  • Function किसे कहते हैं? Pre-Defined Function व User-Defined Function में क्या अन्तर है?
  • Header File से आप क्या समझते हैं? किसी “C” Program में इसकी क्या जरूरत होती है?
  • stdio.h Header File को Program में क्यों Include किया जाता है।
  • किसी भी Program के मुख्‍य तीन हिस्से कौन-कौन से होते हैं?
  • यदि किसी Program के तीनों हिस्सों (Input, Process व Output) में से किसी एक हिस्से को क्रम से Program से हटाया जाए, तो हर हिस्से के हटने का Program पर क्या प्रभाव पडेगा।
  • निम्न Message को Screen पर Display करने का Algorithm बनाइए। इस Algorithm के आधार पर “C” Language में एक Program बनाइए व Program के Flow को समझाईए।“This is my first program in C Language”

B True/False

  • Value or a Set of Values is Data for computer program.
  • विभिन्न प्रकार के आंकडों (Data) का संकलन (Collection) करना और फिर उन आंकडों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत (Classify) करके उनका विश्‍लेशण (Analyze ) करने प्रक्रिया को Computer की भाषा में Data Processing करना कहा जाता है।
  • Row Data व Processed Data में कोई अन्तर नहीं होता है।
  • जब किसी एक या एक से अधिक समस्याओं को सुलझाने या किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई स्वतंत्र इकाईयां (Individual Units) मिलकर काम कर रहे होते हैं, तो उन इकाईयों के समूह को System कहा जाता है।
  • Data File व Program File दोनों में किसी प्रकार का कोई अन्तर नहीं होता है।
  • Instructions के समूह को Software भी कहते हैं।
  • Compiler व Antivirus एक प्रकार के System Software के हिस्से होते हैं।
  • Computer Architecture व CPU दोनों को तीन-तीन हिस्सों में विभाजित किया जा सकता है।
  • Programming तीन तरह की होती है।
  • Compiler व Interpreter दोनों के किसी Program को Machine Language में Convert करने का तरीका अलग-अलग होता है।
  • Computer एक Electronic Machine है, जो केवल Electrical Signals की Binary language को ही समझता है।
  • किसी प्रोग्राम मे होने वाली गलतियों को खोजकर उन्हे सही करने की प्रक्रिया को Bugging कहते हैं।
  • किसी भी समस्या के एक निश्चित समाधान को प्राप्त करने के लिये अनुक्रमिक व चरणबद्ध रूप में अपनाई जाने वाली लिखित प्रक्रिया को हम एल्गोरिद्‌म कहते हैं।
  • High Level Languages में लिखे जाने वाले Programs को एक Computer Directly Execute करने में सक्षम होता है।
  • “C” Language एक Functional Language है।
  • किसी “C” Program में एक से ज्यादा main() Function हो सकते हैं।
  • Function दो तरह के होते हैं, Pre-Defined व User-Defined
  • किसी भी Computer Program को Input, Process व Output तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है।
  • printf() Function का प्रयोग Keyboard से Data Read करने के लिए किया जाता है।

C Programming Language in Hindi - BccFalna.com ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook  C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS