यदि आप ठीक से Register नहीं करते, तो:
- इस Website पर उपलब्ध कोई भी EBook Download नहीं कर सकते।
- इस Website पर Launch होने वाली किसी भी नई EBook की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते।
- इस Website द्वारा केवल Website Members को दिए जाने वाले Gifts आपको प्राप्त नहीं होते।
- इस Website पर Publish किया जाने वाला कोई भी Latest Article आप अपने Email पर प्राप्त नहीं कर सकते।
- इस Website द्वारा दिया जाने वाला कोई भी Special Offer आपको प्राप्त नहीं होता।
- …
- …
अत: ठीक से रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस Website पर उपरोक्त चित्रानुसार दिखाई देने वाले Textbox में अपना Email Address लिखकर जब आप DOWNLOAD Button पर Click करते हैं, तो आपके सामने निम्नानुसार एक और Popup Window Display होता है:
इस Popup Window में दिखाई देने वाले Captcha को उपरोक्त चित्रानुसार दिखाई देने वाले Textbox मे लिखकर “Complete Subscription Request” Button पर Click कीजिए। यदि आपका Type किया गया Captcha गलत होगा, तो आपके सामने निम्नानुसार अगला Popup Screen Display होगा:
जबकि आपका Captcha सही होने की स्थिति में आपके सामने निम्नानुसार अगला Popup Screen Display होगा:
जो आपको इस बात की जानकारी देगा कि आपने अपने Registration से सम्बंधित एक काम कर दिया है और अब आपको अपना Email Account Check करना है, जहां आपको “FeedBurner Email Subscriptions” द्वारा BccFalna.com के लिए निम्नानुसार एक Email प्राप्त होगा:
इस Email में ही निम्न चित्रानुसार सभी EBooks के Download Links होते हैं, जिन्हे Click करते ही Downloading शुरू हो जाती है:
यदि आप BccFalna.com पर पहले से ही Registered हैं, लेकिन आपने अपना Email Account Open करके किसी भी EBook को Download करते हुए अपना Email Address Confirmation नहीं किया है, तो उस स्थिति में यदि आप उपरोक्तानुसार अपना Email Address फिर से Register करते हैं, तो Display होने वाला Popup Window आपको निम्न चित्रानुसार इस बात की Information देता है कि आप BccFalna.com पर पहले से ही Registered हैं, साथ ही आपको भी उपरोक्तानुसार एक FeedBurner की तरफ से BccFalna.com के लिए एक Email प्राप्त होगा, जिसमें विभिन्न EBooks के Download Links होंगे। जिन्हें Click करके आप BccFalna.com पर अपना Registration Confirm कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपने BccFalna.com पर पहले से ही Confirmed Registration कर रखा है और BccFalna.com पर हम कोई और नई EBook Upload करते हैं, तो उस EBook का Download Link आपको FeedBurner Registration द्वारा प्राप्त नहीं होगा। इस स्थिति में Newly Uploaded EBook को Download करने के लिए जरूरी है कि आप BccFalna.com पर Logged In हों।
BccFalna.com पर Login करने के लिए “My Account” Menu Option पर Click करें और अपना Username, EMail Address व Password Specify करते हुए Register करके Login करें। जैसे ही आप Login करेंगे, इसी “My Account” Page पर आपको सभी पुस्तकों के Direct Download Links दिखाई देने लगेंगे, जिन्हें Click करके आप सभी पुस्तकों के DEMO Download कर सकते हैं।