Searching in a Unsorted Linked List

Searching in a Unsorted Linked List – जिस तरह से किसी Array में से यदि किसी Data Item को Search करने के दो तरीके हैं उसी तरह से किसी Linked List में से भी किसी Data Item को Search करने के दो तरीके होते हैं। मानलो कि LIST एक Linked List है और ITEM वह Item है जिसे Search करना है और LOCATION वह Memory Location है जहां पर Search किया जाने वाला ITEM पहली बार प्राप्त होता है।

एक Linked List में एक ही प्रकार के मान कई बार कई LOCATIONS पर हो सकते हैं। यहां पहले Algorithm में ये माना गया है कि जिस LIST में से ITEM की LOCATION को Search किया जा रहा है वह LIST Sorted नहीं है। दूसरे Algorithm में ये माना जा रहा है कि LIST SORTED है जिसमें से Data Items की LOCATION को Search करना है। हम ये भी मान कर चल रहे हैं कि जो Data Item Search किया जा रहा है वह LIST में केवल एक ही बार Store हो सकता है यानी Stored Data Item Unique है।

LIST is Unsorted

मानलो कि हम जिस LIST में Data ITEM को Search कर रहे हैं वह LIST Sorted नहीं है। इस स्थिति में हमें LIST के हर Data Item PTR[INFO] को एक PTR Pointer से Traversing द्वारा Search किए जा रहे ITEM से Check करना होगा। यानी

IF PTR[INFO] == ITEM then

      SET LOCATION = PTR

ELSE

      PTR = PTR[LINK]

इस Algorithm में हमें दो Test करने होंगे जिसमें पहला Test ये तय करेगा कि Loop कब तक चलेगा। यानी Loop तब तक चलना चाहिए जब तक कि PTR में NULL ना आ जाए और दूसरा Test ये Check करेगा कि जो ITEM Search किया जा रहा है वह LIST में उपलब्ध है या नहीं। यदि ITEM LIST में उपलब्ध हो तो ITEM की LOCATION Return होनी चाहिए अन्‍यथा एक Message Display होना चाहिए जो बताए कि Search किया जाने वाला ITEM LIST में उपलब्ध नहीं है। इसी पूरी प्रक्रिया का Algorithm हम निम्नानुसार लिख सकते हैं-

UNSORTED SEARCHING Algorithm

UNSORTED_SEARCHING(LIST, LINK, INFO, ITEM, LOC, PTR)

  • SET PTR = START
  • REPEAT Step 3 and 4 WHILE PTR <> NULL
  • IF PTR[INFO] == ITEM then

                  SET LOC = PTR and EXIT

            ELSE

                  PTR = PTR[LINK]                  [ Now PTR Points next NODE ]

            [ End of IF Structure ]

            [ End of Loop Step 2 ]

  • SET LOC = NULL [ If Search is Unsuccessful ]
  • EXIT

इस Algorithm के आधार पर हम निम्नानुसार एक Function बना सकते हैं जो किसी Linked List में से किसी ITEM को Search करता है और यदि ITEM प्राप्त हो जाता है तो उसकी LOCATION Return करता है। यदि ITEM प्राप्त नहीं होता है तो LOCATION में NULL Store हो जाता है, जिसका मतलब होता है कि List में Find किया जाने वाला ITEM उपलब्ध नहीं है।

[code]
UNSORTED SEARCH Function
void SEARCH(struct LIST **PTR, int ITEM)
{
   struct LIST *temp;
   int LOCATION=0 ;
   temp = *PTR;
   clrscr();
   while(temp != NULL)
   {
   LOCATION++;
   if(temp->INFO == ITEM)
   {
    printf("\nSearched Data Element Found at the %d LOCATION \n", LOCATION);
       return ;
   }
   else
      temp = temp->LINK;
   }
   printf("\nData Item Not Found In The LIST \n");
}
[/code]

Data Structure and Algorithmes in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Data Structure and Algorithms in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Data Structure and Algorithms in Hindi | Page: 433 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS