जब हम PHP Scripts को Command Prompt द्वारा Run करना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें php.exe File को “Path” Environment Variable में Set करना होता है, ताकि हम हमारे Computer में कहीं से भी PHP Interpreter को Invoke कर सकें।
चूंकि हमने WAMP Install किया है और हमारे Computer में PHP “C:\wamp\bin\php\php5.3.8” Path पर Installed है, जहां 5.3.8 PHP का Version है, जो कि बदल सकता है, इसलिए इस Path को हमें “Path” नाम के Global Variable में Set करना होगा। इसे Set करने के लिए हमें निम्न Steps Follow करने होते हैं:
- Right Click on My Computer and Select “Properties” Option
- Click On Advance System Settings Option. A New Dialog Box will Display.
- Click on “Environment Variables…” Button. A New Dialog Box will Display.
- Select “Path” from “System variables” List and click on “Edit…” Button.
- Go to the end of the “Variable value:” Text Box and place a Semicolon. Type the full path with Semicolon “;C:\wamp\bin\php\php5.3.8” at the end of the text as following:
- Click “OK”, “OK” and “OK”.
उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब हम हमारे Computer में कहीं से भी Command Prompt द्वारा php.exe Interpreter को Execute कर सकते हैं। अब Start Button पर Click करके Run Option को Select कीजिए। निम्नानुसार एक “Run” Dialog Box Display होगाः
यहां “cmd” Command Type करके Enter Key Press कीजिए अथवा “OK” Button पर Click कीजिए। आपके सामने निम्नानुसार Command Prompt Display हो जाएगाः
इस Command Prompt पर “php –v” Type करके Enter Key Press करने पर आपको उपरोक्त चित्रानुसार PHP का Version व विभिन्न प्रकार की अन्य जानकारियां दिखाई देंगी। यदि ये जानकारियां दिखाई देती हैं, तो ये इस बात का Signal है कि आपके PHP Interpreter का Path पूरी तरह से Set है और आप कहीं से भी PHP Interpreter को Invoke कर सकते हैं।
चूंकि हमारा WAMP Server ठीक से Run हो रहा है साथ ही हमने हमारे PHP Interpreter का Path भी Set कर दिया है, इसलिए अब हम Command Prompt द्वारा अपने PHP Program को Interpret कर सकते हैं।
हमने हमारा पहला PHP Script “C:\wamp\www\phpInHindi” नाम के Folder में Create किया था, इसलिए सबसे पहले हमें उस Folder में पहुंचना होगा। इस काम को करने के लिए हमें निम्नानुसार तीन Commands Fire करने होंगेः
- सबसे पहले हमने “cd \” Command Fire किया है, जो हमें Root Directory यानी “C:” Prompt पर ले जाता है।
- फिर हमने दूसरा Command “cd wamp\www\phpInHindi” Fire किया है, जो हमें हमारे WAMP Server के www Folder के अन्दर स्थित “phpInHindi” नाम के Folder में ले जाता है।
- अन्त में हमने “dir” Command किया है, जो हमें हमारे Current Folder की सभी Files Display करता है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF