String Length in PHP: PHP में String Handling से संबंधित अन्य बहुत सारे Functions हैं, जिनकी जरूरत हमें विभिन्न प्रकार के String Related कामों को पूरा करने के लिए पडती है। सामान्यतः जब हमें किसी String की Length जानने की जरूरत पडती है, तब हम strlen() Function को Use कर सकते हैं।
किसी String की Length प्राप्त करने के लिए हम strlen() Function को Use कर सकते हैं। ये Function Argument के रूप में एक String Accept करता है और उस String के कुल Characters की संख्या Return करता है। इस Function को हम निम्नानुसार उपयोग में ले सकते हैं:
<?php $pswd = "secretpswd"; if (strlen($pswd) < 10) echo "Password is too short!"; else echo "Password is valid!"; ?> // Output Password is valid!
जैसाकि इस Program में हम देख सकते हैं कि हमने strlen() Function का प्रयोग करके किसी Password की Length को Check किया है कि Password कम से कम 10 Characters का है या नहीं। यदि Password में Characters की संख्या 10 से कम हो, तो एक Message Display होता है जो इस बात को Indicate करता है कि Password काफी छोटा है।
चूंकि PHP में String “C” Language की तरह ही एक प्रकार का One-Dimensional Array होता है, इसलिए किसी String के Individual Character को Access करने के लिए हम strlen() Function के साथ printf() Function को निम्नानुसार Use कर सकते हैं:
<?php $str = "BccFalna"; for($i=0;$i<strlen($str); $i++){ printf("Character at Index Number %d is : %s \n", $i, $str[$i]); } ?> //Output Character at Index Number 0 is : B Character at Index Number 1 is : c Character at Index Number 2 is : c Character at Index Number 3 is : F Character at Index Number 4 is : a Character at Index Number 5 is : l Character at Index Number 6 is : n Character at Index Number 7 is : a
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF