User Defined Function Library

User Defined Function Library: जैसाकि हमने पहले भी कहा कि Functions ऐसे Named Code Blocks होते हैं, जिन्हें बार-बार Reuse किया जा सकता है। इसलिए जब हमारे पास बहुत सारे ऐसे Functions होते हैं, जिन्हें हम अलग-अलग Projects में बार-बार Reuse कर सकते हैं, तो इन सभी Functions को एक Single PHP File में Store करके रख लिया जाता है और जिस किसी भी Script में इन Functions में से किसी Function की जरूरत होती है, उस Script File में इन Functions वाली File को Include कर लिया जाता है।

बहुत सारे Functions की इस File को User Defined Function Library कहा जाता है क्योंकि इन Functions को User अपनी जरूरत के अनुसार स्वयं Create करता है।

Function Library Create करने के लिए हमें Extra कुछ भी नहीं करना होता। हमें केवल एक ऐसी PHP File Create करनी होती है, जिसमें केवल User Defined Functions होते हैं।

सामान्यतः इस प्रकार की Functions की PHP File को filename.inc.php नाम से Save किया जाता है, जहां inc इस बात को Indicate करता है कि ये File किसी भी अन्य PHP File में Include करने के लिए बनाई गई है। हम निम्नानुसार एक User Defined Function Library File Create कर सकते हैं:

//File Name : myFunctions.inc.php
<?php
	function days(){
		$myDays = array('Sunday','Mondya','Tuesday');
		return $myDays;
	}
	
	function add($first, $second = 0){
		return ($first + $second);
	}
	
	function sub($first, $second = 0){
		return ($first - $second);
	}
	
	function mul($first, $second = 1){
		return ($first * $second);
	}
	
	function div($first, $second = 1){
		return ($first / $second);
	}
?>

एक बार Function Library Create कर लेने के बाद हम इस Library File को किसी भी अन्य PHP Script में अपनी जरूरत के अनुसार Include कर सकते हैं। किसी PHP File को किसी अन्य PHP File में Include करने के लिए हम आगे दिए गए विभिन्न Statements का प्रयोग कर सकते हैं।

PHP in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS