Using Command Line to Compile C# Program with Notepad++

Using Command Line to Compile C# Program: जैसाकि पिछले Article में हमने बताया था कि हम NppExec व Explorer Plug-ins को इस तरह से Configure कर सकते हैं कि Notepad++ को एक पूर्ण IDE की तरह Use किया जा सके और इस Article में हम इसी विषय को विस्‍तार से समझेंगे।

निम्न चित्रानुसार Notepad++ के Explorer के माध्‍यम से ही हम नया Folder Create कर सकते हैं:

Using Command Line to Compile C# Program in Hindi

जबकि Source Code Create करने के बाद File को Save करने के लिए फिर से हम वही Procedure Use करते हैं जो पहले किया था। यानी हम उस “E:\CSPrograms” Folder Select करते हैं, जहां हम हमारी Source C# File को Save करना चाहते हैं और फिर File Name को Double Quotes के बीच Specify करके Save Button पर Click करते हैं।

Using Command Line to Compile C# Program in Hindi

जब एक बार File Save हो जाती है, तो File को CompileRun करने के लिए हमें “Ctrl+F6” Key Combination को Use करना होता है। परिणामस्वरूप हमें निम्नानुसार Output प्राप्त होता है:

Using Command Line to Compile C# Program in Hindi

लेकिन यदि हम NppExec Plugin में Specified Command को Modify करके Current C# Source File CompileRun करना चाहें, तो हमें केवल F6 Function Key को Press करना होता है और जैसे ही हम F6 Function Key Press करते हैं, हमारे सामने निम्न चित्रानुसार Command Dialog Box Display हो जाता है:

Using Command Line to Compile C# Program in Hindi

जहां हम हमारे C# Compiler से सम्बंधित Parameters को अपनी जरूरत के अनुसार Modify कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि .EXE File के स्थान पर .DLL File Generate करना चाहें, तो हम निम्न चित्रानुसार तरीके से Execute Command को Modify कर सकते हैं:

Using Command Line to Compile C# Program in Hindi

जब हम इस तरह का Modification करते हैं, तो हमें प्राप्त होने वाला Resultant Output भी निम्न चित्रानुसार Change हो जाता है:

Using Command Line to Compile C# Program in Hindi

जहां हम देख सकते हैं कि इस बार एक EXE नहीं बल्कि एक DLL File Generate हुआ है और ये DLL File भी Exactly उसी तरह से Run होकर Output दे रहा है, जिस तरह से EXE File दे रहा था।

इसी तरह से हम हमारे Command Line C# Compiler के साथ Use किए जा सकने वाले विभिन्न प्रकार के Command Line Parameters को इस NppExec Dialog Box द्वारा भी Use कर सकते हैं। यानी हमें Command Line C# Compiler को Use करने के लिए हमेंशा Command Prompt को Use करने की जरूरत नहीं है, बल्कि हम इस Execute Dialog Box को अपने Command Prompt की तरह तथा Console को अपने Output की तरह Use कर सकते हैं।

अगले Article में हम C#.NET Compiler के विभिन्‍न Command Line Parameters के बारे में जानेंगे, जिन्‍हें विभिन्‍न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उस समय Use किया जा सकता है, जिस समय हम हमारे C# Program को Command Prompt के माध्‍यम से Compile कर रहे होते हैं।

C# in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook C#.NET in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

C#.NET in Hindi | Page:908 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS