ASP.NET WebForms Weaknesses in modern web development

Microsoft ने ASP.NET WebForms Model को काफी सरल व Developer Friendly बनाने की कोशिश की थी, इसलिए जिस समय इसे Develop किया जा रहा था, उस समय तो ये Model काफी आसान मालूम होता था, लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे जरूरतें बदलने लगीं, Web Development भी बदलने लगा। परिणामस्‍वरूप जिन विशेषताओं के कारण ASP.NET WebForms Model पहले उपयोगी मालूम होता था, वर्तमान समय में वही विशेषताऐंं WebForms Weaknesses के रूप में सामने आने लगीं, जिसकी वजह से Microsoft को नई प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ASP.NET WebForms के Core Features के आधार पर ही ASP.NET MVC Model को Develop करना पडा।

ASP.NET WebForms की शुरूआत में, बहुत ही Limited HTML, CSS JavaScript Codes की जरूरत होती थी। लेकिन जब से AJAX Technology विकसित हुई है, RIA Applications की मांग बढने लगी है। जिसकी वजह से वर्तमान समय में Web Development और विशेष रूप से User Expectations को देखने व Fulfill करने का नजरिया काफी बदल गया है। परिणामस्वरूप ज्यादा से ज्यादा Interactive Responsive Web Applications Develop किए जाने लगे हैं।

वर्तमान समय में Web Applications के Responsiveness व Interactivity Capabilities को बढाने के लिए हमें हमारे Web Applications के उन Scripting Codes को बढाना पडता है जो कि उस समय Web Browser में Run होते हैं जब हमारा Webpage Render होता है और Scripting Codes के बढने का मतलब है View State Data का बढना, जिसकी वजह से Webpage की Performance काफी प्रभावित होती है और ऐसे Webpages काफी हद तक Interactive तो हो सकते हैं, लेकिन Performance Related Issues की वजह से Attractive नहीं रह जाते।

Current Market की इस साधारण सी जरूरत के कारण Web Developers को एक बात अच्छी तरह से समझ में आ गई कि व Modern Web Development में बने रहने के लिए जरूरी है कि Webpage को Generate करने वाले Actual Markup Codes पर अच्छा Control हो और ऐसा तभी हो सकता था, जबकि Web Applications को उसकी Stateless स्थिति में ही Develop किया जाए तथा उन Base Technologies को Manually Handle किया जाए, जिन पर एक Webpage आधारित होता है। यानी HTML, CSS, JavaScript, आदि और आगे आने वाले कुछ Articles में हम ASP.NET WebForms की इन्‍हीं WebForms Weaknesses के बारे में विस्‍तार से जानने की कोशिश करेंगे जो कि निम्‍नानुसार हैं:

Core ASP.NET WebForms in Hindi - BccFalna.com: TechTalks in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS