What is ASP.NET WebForms

ASP.NET को 1990 के दशक में उस समय Use की जाने वाली ASP नाम के Web Development Model को Improve करने के लिए ही  Develop किया गया था। इसलिए उस समय के ज्यादातर ASP Developers ने बडी ही आसानी से इस Web Development Model को Use में लेना शुरू कर दिया था। साथ ही ये Development Model तुलनात्मक रूप से अन्‍य Models से आसान भी था।

क्योंकि मूल रूप से इसे Visual Basic Programmers को Visual Basic जैसे IDE का प्रयोग करते हुए Web Development करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विकसित किया गया था, जहां Web Development करने के लिए एक Visual Basic Programmer को HTML/JavaScript जैसे एक Programming Language को सीखने की जरूरत नहीं थी] बल्कि वह अपना Web Development ठीक उसी तरह से Event Driven Programming Model के आधार पर कर सकता था, जिस तरह से वह Visual Basic IDE का प्रयोग करते हुए Desktop Application Develop करता था।

उस समय Visual Basic एक RAD (Rapid Application Development) Language था जो कि काफी Lightweight व Object Oriented Programming की तुलना में काफी Effective भी था। जहां RAD Approach के रूप में Developers को एक Integrated Development Environment प्राप्त होता था।

इस Environment के अन्तर्गत वह न केवल अपने Application से सम्बंधित Program Logic लिखता था, बल्कि उसे Compile, Debug, Test, Extend, Maintaino Deploy जैसे कामों को भी बडी ही आसानी से Perform कर लेता था। जबकि Object Oriented Programming Approach के अन्तर्गत Program को काफी Detail के साथ Analyze करने के बाद Develop करना शुरू किया जा सकता है, जो कि काफी परेशानी-भरा व तकनीकी काम होता है। जबकि RAD Tools का प्रयोग करते समय OOPS के विभिन्न Programming Principles को Follow करना जरूरी नहीं होता, बल्कि Software Development काफी आसान व Fast होता था।  (What is ASP.NET WebForms)

Core ASP.NET WebForms in Hindi - BccFalna.com: TechTalks in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Core ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Core ASP.NET WebForms in Hindi | Page:647 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS