WordPress Core Files

WordPress Core में कुछ ऐसी Files हैं, जिनमें Defined Functions को बहुत ज्यादा उपयोग में लिया जाता है। ये WordPress API Functions मूल रूप से Custom Theme व Plugin Develop करते समय काफी उपयोगी साबित होते हैं। कुछ बहुत ज्यादा उपयोग किए जाने वाले Functions का General Description निम्नानुसार है:

functions.php

इस File में WordPress के मुख्‍य API Functions होते हैं। इन Functions का प्रयोग WordPress के साथ आसानी से Interact करने के लिए किया जाता है। WordPress Core, Themes, Plugins सभी इस File में Specify किए गए Functions को Use करते हैं। इन Functions के Documentation को देखने के लिए हम wp-includes/functions.php File का Check कर सकते हैं।

pluggable.php

इस File में ऐसे Functions होते हैं जो WordPress के कुछ Core API Functions को Override करने की सुविधा देते हैं, जिनसे हम WordPress के कुछ Functions की Default Working को Modify कर सकते हैं। WordPress इस File में Defined सभी Functions को सभी Plugins के Load हो जाने के बाद Load करता है। इन Functions के Documentation को देखने के लिए हम wp-includes/pluggable.php File का Check कर सकते हैं।

plugin.php

इस File में WordPress के Plugin Create करने से सम्बंधित API Functions होते हैं। Plugin Development के लिए जरूरी Functions के Documentation को देखने के लिए हम wp-includes/plugin.php File का Check कर सकते हैं।

post.php

इस File में WordPress के किसी Post को Process करने से सम्बंधित API Functions होते हैं। Post Processing के लिए जरूरी Functions के Documentation को देखने के लिए हम wp-includes/post.php File का Check कर सकते हैं।

category.php

इस File में WordPress में विभिन्न Posts की Categories को Handle करने से सम्बंधित API Functions होते हैं। Post Category से सम्बंधित जरूरी Functions के Documentation को देखने के लिए हम wp-includes/category.php File का Check कर सकते हैं।

WordPress Core API में और भी बहुत सारे Functions हैं, जिनका प्रयोग जरूरत के अनुसार किया जाता है और इन सभी Functions के बारे में अच्छी तरह से समझने के लिए /wp-includes Folder की विभिन्न Files को Check किया जा सकता है।

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Advance WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी है, तो निश्चित रूप से ये EBook भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

Advance WordPress in Hindi | Page: 835 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS