WordPress Media Manager

WordPress Media Manager – WordPress के Settings Panel के Media Menu Option द्वारा हम हमारे Post में Insert किए जाने वाले Image Media से सम्बंधित Settings करते हैं। जिसके विषय में निम्न चित्रानुसार आसानी से समझा जा सकता है:

WordPress Media Manager - Hindi

सामान्‍यत: WordPress में Upload किया जाने वाला हर Image उपरोक्त चित्रानुसार कुल तीन Formats में Save होता है, जिन्हें “Thumbnail Size”, “Media Size” व “Large Size” के रूप में तीन Sizes में Divide किया जा सकता है। हम हमारी जरूरत के अनुसार इन तीनों की Sizes को इसी Page पर Set कर करते हैं।

उदाहरण के लिए यदि हम चाहें कि हमारे Image की “Medium Size” 300 x 300 के स्थान पर 500 x 500 हो, तो इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम इसी Page पर निम्नानुसार नहीं Size की Setting कर सकते हैं:

WordPress Media Manager - Hindi

जबकि Uploading Files Section के अन्तर्गत “Organize my uploads into month- and year- based folders” Checkbox को Check करने पर हम हमारे Articles में जो भी Image Upload करते हैं, वे सभी Month-Year Based Folders में Save होते हैं।

यानी हम WordPress System में जब भी किसी File को Upload करते हैं, तो वह File WordPress System के /wp-content/uploads नाम के Folder में Upload होती हैं। इसलिए जब हम Uploading Files Section के Checkbox को Checked रखते हैं और फिर यदि 20-02-2014 को कोई Image Upload करते हैं, तो वह Image /wp-content/uploads Folder में 2014 (Year) नाम के Sub-Folder में 02 (Month) नाम के Sub-Folder के अन्तर्गत Save होता है।

यानी यदि Upload की जाने वाली Image का नाम image.png हो, जिसे 20-02-2014 को Upload किया गया हो, तो इस Image का Full Path /wp-content/uploads/2014/02/image.png होगा।

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS