WordPress Plugins Management

WordPress Plugins Management – WordPress के Plugins Panel द्वारा हम हमारे WordPress Website की Basic Functionalities को Extend करने के लिए अलग से Plugins Add कर सकते हैं व WordPress System द्वारा उन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, जिन्हें WordPress System में Core Level पर Create नहीं किया गया है।

WordPress के लिए लगभग किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए एक नहीं बल्कि कई-कई Plugins Available हैं, जिन्हें हम हमारे WordPress System में Install करके बिना किसी तरह का Code लिखे हुए Directly Use कर सकते हैं।

हालांकि WordPress Plugins का प्रयोग करते हुए हम हमारी Extra Specific जरूरतों को बडी ही आसानी से पूरा कर सकते हैं लेकिन इन Plugins की मुख्‍य विशेषता यही है कि इन Plugins को हम केवल Self Hosted WordPress पर ही Install कर सकते हैं।

जबकि यदि हमारा Blog WordPress.com पर Created एक Free Blog हो, तो हम इस WordPress Blog पर कोई भी Plugin Install नहीं कर सकते, क्योंकि WordPress.com हमें ऐसा करने की Permission नहीं देता।यं

तकनीकी रूप से देखें तो Plugin एक प्रकार का छोटा सा Program Code होता है, जिसे WordPress API का प्रयोग करते हुए PHP Programming Language में लिखा गया होता है और ये Code किसी Specific Event के Response में Execute होकर किसी Specific Task को Perform करते हैं।

User Management की तरह ही Plugin Management से सम्बंधित सभी Functionalities हमें इस Panel में प्राप्त होती है, जिसके अन्तर्गत हम किसी Specific Plugin को Search करके Install कर सकते हैं, किसी Plugin को जरूरत के अनुसार Activate या Deactivate कर सकते हैं अथवा किसी Plugin को WordPress System से Permanently Delete कर सकते हैं।

जब हम Plugins Panel पर Click करते हैं, तब हमारे सामने जो Page Display होता है, वह “Installed Plugins” नाम का Page होता है, जो विभिन्न Installed Plugins के साथ निम्नानुसार दिखाई देता है:

WordPress Plugins Management - Hindi

जब हम WordPress System को Install करते हैं, तब “Akismet”“Hello Dolly” नाम के दो Plugin Default रूप से हमारे WordPress System के साथ Install हो जाते हैं, जहां “Hello Dolly” नाम का Plugin केवल एक Demo Plugin है, जिसे Delete कर देना चाहिए।

जबकि Akismet नाम का Plugin वास्तव में एक SPAM Hunter Plugin है, जो WordPress System में आने वाले SPAM Comments, Registration आदि के साथ Deal करता है। हालांकि ये Plugin तभी काम करता है, जबकि हमने इसके लिए Pay किया हो।

जबकि नया Plugin Add करने के लिए हम इसी Page पर दिखाई देने वाले “Add New” Button पर Click कर सकते हैं, जो हमें इसी Plugins Panel के निम्नानुसार दिखाई देने वाले दूसरे Option “Add New” पर ले जाता है:

WordPress Plugins Management - Hindi

इस Page पर दिखाई देने वाले “Search” Textbox में हम किसी Particular Keyword को लिखकर “Search Plugins” Button पर Click कर सकते हैं।

परिणामस्वरूप उस Keyword से सम्बंधित जितने भी Plugins होते हैं, वे एक List के रूप में इसी Page पर दिखाई देने लगते हैं, जबकि “Popular tags” के रूप में हमें वे Keywords दिखाई देते हैं, जिन्हें अन्‍य WordPress Use करने वाले लोगों ने Mostly Use किया है।

उदाहरण के लिए मानलो कि हम हमारे WordPress System में Cache Plugin Install करना चाहते हैं, ताकि हमारे WordPress System की Performance ठीक रहे। इस जरूरत को पूरा करने के लिए जैसे ही हम “Search” Textbox में “cache” Keyword Specify करके “Search Plugins” Button पर Click करते हैं, Caching से सम्बंधित विभिन्न Plugins की List हमें निम्न चित्रानुसार दिखाई देने लगती है:

WordPress Plugins Management - Hindi

परिणामस्वरूप उपरोक्त चित्र में Red Color Box में दर्शाए अनुसार हमें हर Plugin के साथ “Details” “Install Now” नाम के दो Hyperlink दिखाई देते हैं, जहां Details Hyperlink पर Click करते ही हमारे सामने उस Particular Plugin से सम्बंधित Details Display हो जाती है:

WordPress Plugins Management - Hindi

जबकि यदि हम चाहें तो इसी Details Page पर दिखाई देने वाले “Install Now” Button को Click करके भी इसे अपने WordPress System में Install कर सकते हैं।

यदि हम पिछली Screen पर दिखाई देने वाले “Install Now” Hyperlink को Click करके अपने Plugin को Install करना चाहते हैं, तो इस Hyperlink पर Click करते ही हमारे सामने एक Confirmation Dialog Box Display होता है, जिसके OK Button पर Click करते ही हमारे WordPress System में वह Plugin Download होकर Install हो जाता है और निम्न चित्रानुसार Message Display होता है:

WordPress Plugins Management - Hindi

इस Page पर हमें “Activate Plugin” व “Return to Plugin Installer” नाम के दो Hyperlinks दिखाई देते हैं। जहां “Activate Plugin” Hyperlink पर Click करके Newly Installed Plugin को Activate कर सकते हैं।

जबकि यदि हम हमारे Newly Installed Plugin को Currently Activate करना नहीं चाहते, तो “Return to Plugin Installer” Hyperlink पर Click करके फिर से Plugin Installation Page पर पहुंच सकते हैं और अपनी इच्छानुसार और Plugins Search करके Install कर सकते हैं।

Plugin Install करने का एक और तरीका भी है, जिसके अन्तर्गत हम अपने Plugin को WordPress System द्वारा Install नहीं करते बल्कि अपने Local Computer पर Downloaded Plugin की .zip File को अपने WordPress System में Upload करके Install करते हैं।

इस तरीके को Use करते समय हमें Plugins Panel के “Add New” Menu Option पर Click करने पर Display होने वाले Page पर निम्न चित्रानुसार दिखाई देने वाले Hyperlink को Click करना होता है:

WordPress Plugins Management - Hindi

इसे Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार अगला Page Display होता है:

WordPress Plugins Management - Hindi

जहां “Browse…” Button पर Click करके उपरोक्त चित्रानुसार उस Plugin को Select करते हैं, जिसे हम हमारे WordPress System में Upload करके Install करना चाहते हैं और अपना Plugin Select करने के बाद जैसे ही हम “Install Now” Button पर Click करते हैं, हमारा Plugin हमारे WordPress System पर Upload होकर Install हो जाता है और निम्न चित्रानुसार ही Plugin को Activate करने अथवा फिर से Plugin Installation Page पर Return होने के लिए दो Hyperlinks Display होते हैं:

WordPress Plugins Management - Hindi

इस प्रकार से हम कुल दो तरीकों से अपने WordPress System में किसी Plugin को Install कर सकते हैं।

जब हम हमारे WordPress System में कोई नया Plugin Install करना चाहते हैं, तब हमें निम्न चित्रानुसार कुल 6 Options दिखाई देते हैं, जिनका प्रयोग करके किसी Plugin को अपने WordPress System में Install कर सकते हैं:

WordPress Plugins Management - Hindi

Search Option के अन्तर्गत हम हमारे Plugin को WordPress की Plugin Repository में Exist Plugins में से Specified Keyword से सम्बंधित Plugins को Search करते हैं।

Upload Option के अन्तर्गत हम हमारे Local Computer पर Downloaded plugin.zip File को Upload करके Install करते हैं।

Featured Option के अन्तर्गत Featured Plugins होते हैं, जिन्हें ज्‍यादातर WordPress Users ने Install किया होता है।

Popular Option के अन्तर्गत वे Plugins होते हैं, जो ज्‍यादातर WordPress Users में काफी Popular होते हैं।

Newest Option के अन्तर्गत वे Plugins होते हैं, जिन्हें Plugin Developer ने Latest Upload किया होता है।

Favorites Option के अन्तर्गत वे Plugins होते हैं, जिन्हें हमने WordPress की Website पर Favorite Mark किया होता है।

सामान्‍यत: हम जब भी कोई नया Plugin Install करते हैं, उस Plugin द्वारा हमारे WordPress System के किसी न किसी Panel में कोई न कोई Top Level Menu Option या Sub-Menu Option Add होता है, जिसे Click करके हम उस Particular Plugin से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की Settings को Customize कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए यदि हम हमारे WordPress System में “WP Super Cache” नाम के Plugin को Install करते हैं, तो हमारे WordPress System के Settings Panel में निम्न चित्रानुसार “WP Super Cache” नाम का एक नया Menu Option Add हो जाता है, जिसके माध्‍यम से हम हमारे WordPress System के Caching System को Control करने की सुविधा प्राप्त करते हैं:

WordPress Plugins Management - Hindi

जिस तरह से Appearance Panel में हमें अपनी Theme को Edit करने के लिए Theme Editor मिलता है, ठीक उसी तरह से अपने Plugin को Edit करने के लिए WordPress हमें Plugins Panel के अन्तर्गत ही “Editor” नाम का एक तीसरा Option भी Provide करता है, जिसे Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार Plugin Editor Page Open हो जाता है:

WordPress Plugins Management - Hindi

इस Page पर हमें जिस Plugin के Coding को Change करते हुए उसे Modify करना होता है, उसे “Select plugin to edit:” Combobox से Select करके “Select” Button पर Click करते हैं। परिणामस्वरूप उसी Plugin से सम्बंधित सभी Files Open हो जाती हैं, जिन्हें हम उपरोक्त चित्र के Right Side में दिखाई देने वाले Red Color Box में देख सकते हैं।

इन Files में से हमें जिस File के Code को Edit करना होता है, उसे Click करते ही उसके Code Left Side में दिखाई देने वाले Textarea में दिखाई देने लगते हैं, जहां उसके Codes को जरूरत के अनुसार Change करके “Update File” Button को Click करते हुए अपने Changes को Save कर सकते हैं।

हालांकि हमें कभी भी किसी Theme या Plugin के Code को WordPress द्वारा Provide किए जाने वाले इन Plugin/Theme Editor द्वारा Edit नहीं करना चाहिए, क्योंकि यदि हम ऐसा करते हैं, तो भविष्‍य में जब भी कभी उस Particular Theme/Plugin का Updated Version Launch होगा, हम उस Updated Version के Plugin/Theme को Use नहीं कर सकेंगे।

क्योंकि यदि हम अपने Modified Plugin/Theme को Latest Version से Update करेंगे, तो हमारे द्वारा किए गए Manual Modifications पूरी तरह से समाप्त हो जाऐंगे। परिणामस्वरूप हमें उन सभी Manual Modifications को हर बार फिर से Perform करना पडेगा, जब भी हमारे द्वारा Use किए जा रहे Plugin/Theme का Latest Version Launch होगा और हम हमारे Plugin/Theme को Update करेंगे, जो कि काफी असुविधाजनक काम है।

इसलिए जब हम किसी दूसरे Developer द्वारा Develop किए गए Theme/Plugin को Use कर रहे होते हैं, तब हमें कभी भी उस Plugin/Theme को इन Editors के माध्‍यम से Manually Edit नहीं करना चाहिए।

साथ ही इन Editors के माध्‍यम से हम किसी Plugin/Theme को उसी स्थिति में Manually Edit कर सकते हैं, जबकि हमें HTML, CSS, JavaScript, jQuery, PHP व WordPress API तथा अपने Plugin/Theme की Internal Working का उपयुक्त ज्ञान हो।

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS