WordPress Reading Settings

WordPress Reading Settings – WordPress के Settings Panel के Writing Menu Option द्वारा हम हमारे Post को Create करने से सम्बंधित Settings करते हैं, जबकि Reading Menu Option द्वारा हम जिन Settings को Set करते हैं, उनका प्रभाव हमारी Website के Visitor को दिखाई देने वाले Webpages के ContentStructure पर पडता है।

WordPress Reading Settings - Hindi

WordPress के इस Settings Page पर हम अपनी Website के Front Page के Display को Control करते हैं।

यानी सामान्‍यत: WordPress System एक Blogging Platform की तरह काम करता है। इसलिए जब हम उपरोक्त चित्रानुसार “Your latest posts” Radio Button को Selected रखते हैं, तो हमारे द्वारा Create किया जाने वाला हर Latest Post ही हमारी Website के Front Page यानी Home Page पर दिखाई देता है, जो कि हमारे Top Level Domain द्वारा Access होता है।

जबकि यदि हम हमारे WordPress System को एक Blogging Software की तरह नहीं बल्कि एक CMS (Content Management System) या Website की तरह Use करना चाहें, जिसमें Home Page हमेंशा एक Static Page होता है, तो उस स्थिति में हमें उपरोक्त चित्र में दिखाई देने वाले दूसरे Radio Button “A static page (select below)” को Click करना होता है, जिसे Click करते ही निम्न चित्रानुसार “Front page:” व “Posts page:” नाम के दोनों Combobox Activate हो जाते हैं:

WordPress Reading Settings - Hindi

चूंकि WordPress में हम PagePost दो प्रकार के Webpages Create कर सकते हैं, इसलिए उपरोक्त चित्र में दर्शाए अनुसार जब हम हमारे किसी Particular Page Type के Content को Front Page की तरह Display करना चाहते हैं, तब हमें निम्न चित्रानुसार “Front page:” Combobox से उस Page को Select करना होता है, जिसे हम Front Page की तरह Frontend में तब Display करना चाहते हैं, जब Visitor हमारी Website के Top Level Domain को Web Browser के Address Bar में Type करता है:

WordPress Reading Settings - Hindi

परिणामस्वरूप जब हम “Front page:” में उपरोक्तानुसार किसी Page को Select करते हैं, तो Web Browser में Home Page को Visit करने पर हमारे द्वारा Selected Page ही Front Page के रूप में निम्न चित्रानुसार दिखाई देता है:

WordPress Reading Settings - Hindi

जबकि यदि हम किसी Post को अपनी Website के Front Page यानी Home Page की तरह Display करना चाहें, तो उस स्थिति में हमें निम्न चित्रानुसार किसी Post को “Posts page:” Combobox में Select करना होता है:

WordPress Reading Settings - Hindi

परिणामस्वरूप जब हम “Posts page:” में उपरोक्तानुसार किसी Post को Set करते हैं, तो Web Browser में Home Page को Visit करने पर हमारे द्वारा Selected Post ही Home Page के रूप में निम्न चित्रानुसार दिखाई देता है:

WordPress Reading Settings - Hindi

यानी हम हमारे WordPress के Front Page यानी Home Page के रूप में जिस किसी भी Page या Post को Display करना चाहें, उसे Settings Panel के इस Reading Menu Option Page पर Set कर सकते हैं, जो कि WordPress System द्वारा Provide की जाने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है, जिसका प्रयोग करके हम जब चाहें तब अपनी Website के Home Page को Change कर सकते हैं अथवा अपनी Website को एक Blog व Website के रूप में Switch कर सकते हैं।

इसी Reading Menu Option Page पर हमें निम्नानुसार “Blog pages show at most” नाम का Textbox दिखाई देता है। इस Textbox में हम जो संख्‍या Specify करते हैं, उतने ही Posts हमें हमारी WordPress Blog के Home Page पर दिखाई देते हैं, जब हम हमारे WordPress System को एक Blogging Platform की तरह Use कर रहे होते हैं न कि CMS यानी Web Site की तरह।

WordPress Reading Settings - Hindi

यानी यदि हम उपरोक्त चित्रानुसार इस Option के लिए मान 10 Set करें और “Front page displays” Radio Button के रूप में यदि हमने “Your latest posts” Option को Set कर रखा हो, तो उस स्थिति में हमारी Website के Home Page पर हमें हमारे Recent 10 Posts Display होते हैं।

सामान्‍यत: जब हम WordPress System को एक Blogging Platform की तरह Use करते हैं, तब अपने हर Post को अपने सभी Registered Visitors तक RSS Feed के माध्‍यम से Deliver करने के लिए हम Google की FeedBurner Service को Use करते हैं।

WordPress हमें ये सुविधा देता है कि RSS Feed द्वारा हमारे WordPress Blog के कुल कितने Posts Display होंगे और किस प्रकार से Display होंगे, इस बात को भी हम Settings Panel के इसी Reading Menu Option Page पर स्थित निम्न Options द्वारा Control कर सकते हैं:

WordPress Reading Settings - Hindi

उदाहरण के लिए यदि हम उपरोक्त चित्र के अनुसार समझें] तो हमने “Syndication feeds show the most recent” Textbox में मान 6 Set किया है, जिसका मतलब ये है कि RSS Feed के माध्‍यम से जब कोई Visitor हमारे WordPress Blog के Articles को पढना चाहेगा, तो वह अधिकतम 6 Recent Posts पढने में सक्षम होगा।

जबकि “For each article in a feed, show” Option के अन्तर्गत हमने “Summary” Radio Button को Select किया है, जिसका मतलब ये है कि RSS Feed के माध्‍यम से हमारे Blog के Recent 6 Articles को पढने वाले Reader को इन Articles का केवल Summary ही दिखाई देगा, पूरा Article नहीं। जैसे:

WordPress Reading Settings - Hindi

जबकि यदि हम “Summary” के स्थान पर “Full text” Radio Button को Set कर दें, तो RSS Feed द्वारा हमारे WordPress Blog के Articles को पढने वाले Reader को पूरा Article Content दिखाई देगा न कि Article की केवल Summary दिखाई देगी।

इसलिए यदि हम चाहते हैं कि हमारा Registered RSS Subscriber हमारे WordPress Post के सारे Content को RSS Feed Software द्वारा पढ सके, तो हम “Full text” Radio Button को Set कर सकते हैं। जबकि यदि हम चाहते हैं कि हमारा RSS Feed Subscriber भी यदि हमारे WordPress Blog के किसी Post को पूरा पढना चाहे] तो हमारी Website पर आकर ही पढे] तो उस स्थिति में हमें “Summary” Option को Select करना चाहिए।

हालांकि हम “Summary” व “Full text” दोनों में से किसी भी Option को Set कर सकते हैं और दोनों के ही अपने फायदे व नुकसान हैं। लेकिन यदि आप अपनी WordPress Website/Blog से Online Income कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए “Summary” Option को Select करना ही ठीक रहेगा।

क्योंकि सामान्‍यत: RSS Feed में केवल हमारा Article Content ही Display होता है, इसलिए जो लोग हमारे Article को केवल RSS Feed Software द्वारा पढते हैं, यदि वे पूरा Article अपने Software में ही पढ लेंगे, तो हमारी Website पर आने की उन्हें कोई जरूरत ही नहीं होगी और जब हमारा Visitor हमारी Website पर आएगा ही नहीं, तो हम उसे अपने Article के अलावा किसी भी अन्‍य प्रकार का कोई Offer नहीं दे सकते जिससे हमें Online Income प्राप्त होने की सम्भावना हो।

इसीलिए बेहतर यही होता है कि हम “Summary” Option को ही Selected रखें] ताकि RSS Feed के माध्‍यम से जो भी Visitor हमारे Article को पढता है, यदि उसे हमारा Article पसन्द आता है, तो पूरा Article पढने के लिए उसे हमारी Website पर आना पडे] ताकि वह हमारी Website पर उपलब्ध अन्‍य Offers से भी अवगत हो सके और यदि उसे Article के अलावा कोई अन्‍य Product या Service भी पसन्द आए, तो वह उस Product या Service को खरीदने के लिए भी उत्सुक हो सके, जिसके परिणामस्वरूप हमें कुछ Extra Online Income प्राप्त हो सके।

इस Page पर अन्तिम Option के रूप में हमें निम्न चित्रानुसार “Search Engine Visibility” नाम का Checkbox दिखाई देता है:

WordPress Reading Settings - Hindi

इस Checkbox को Check करके हम किसी भी Search Engine को अपने WordPress Blog/Website के किसी भी Page/Post को Index करने से रोक सकते हैं। सामान्‍यत: इस Checkbox को Uncheck ही रखा जाता है। लेकिन कभी&कभी हमें ऐसा Private Blog/Website बनाने की जरूरत पडती है, जिसे कुछ चुने हुए लोग ही Access कर सकते हैं।

इस प्रकार के Blog/Website को Search Engine द्वारा आने वाले Traffic से रोकने के लिए जरूरी होता है कि Search Engines इस प्रकार के WordPress Blog/Website के Content को Index ही न करें और जब हम इस प्रकार का Private Blog/Website बनाना चाहते हैं, तब हम “Search Engine Visibility” Checkbox को Check कर सकते हैं।

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS