WordPress WYSIWYG Editor – हम हमारे WordPress System में एक से ज्यादा Themes व Plugins को समान समय पर Installed रख सकते हैं और किसी भी एक Particular Theme को अपनी Website के लिए Activated रख सकते हैं।
कई बार हम जिस Theme को Activated रखते हैं, उसके द्वारा किसी Specific जरूरत को पूरा करने के लिए हमें उस Theme की Template Files में Coding को Manually Change करने की जरूरत पडती है।
इस जरूरत को पूरा करने के लिए WordPress System हमें Appearance Panel में Editor नाम का Menu Option Provide करता है, जिसे Click करते ही हमारे सामने निम्न चित्रानुसार एक Editor Display होता है, जिसमें हमारी Current Theme की विभिन्न Template Files के Codes को Edit करके Save किया जा सकता है:
सामान्यत: इस Tab को तभी Use करना चाहिए, जब आपको पता हो कि आप क्या कर रहे हैं। क्योंकि इस Tab में दिखाई देने वाली विभिन्न Template Files, जिन्हें Edit किया जाता है, उनका सीधा प्रभाव आपकी Website के Frontend पर पडता है, जो कि आपके Visitor को दिखाई देता है।
इसलिए इस Editor द्वारा किसी भी Theme की किसी भी Template File में किया गया कोई भी परिवर्तन बहुत सोंच समझ कर व पूर्ण जानकारी होने पर ही करना चाहिए।
सामान्यत: इस Editor को केवल WordPress Developers ही उपयोग में लेते हैं अथवा वे लोग उपयोग में लेते हैं, जिन्हें HTML, CSS, JavaScript, PHP व WordPress के Coding Level का पर्याप्त ज्ञान होता है और यदि आपको इन विषयों के बारे में उपयुक्त ज्ञान नहीं है, तो इस Editor द्वारा किसी Template File में किसी प्रकार का कोई Modification न करें, यही आपकी Website के लिए बेहतर होगा।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF