WPIDE Plugin – ये WordPress का ही एक Plugin है और उस स्थिति में काफी उपयोगी साबित होता है, जब हमें हमारे Web Server के Admin Panel से ही अपनी Web Site को Control करना होता है। ये Plugin पूरा IDE है जो Code Hinting, Documentation आदि से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां देता है, जबकि इसे Use करने के लिए हमें अलग से कुछ भी Download या Install करने की जरूरत नहीं होती।
इस Plugin का प्रयोग करके हम मूल रूप से अपने WordPress के Theme व Plug-in की Editing कर सकते हैं, लेकिन इनके अलावा अन्य WordPress Core या Admin Files में किसी तरह का कोई Change नहीं कर सकते।
इसलिए यदि हमें WordPress के Core या Admin से सम्बंधित Files में किसी प्रकार का Change करना हो, तो ये Plugin हमारे लिए उपयोगी नहीं रहता। ये WPIDE Plugin हमें कुछ निम्नानुसार दिखाई देता है:

जैसाकि उपरोक्त चित्र में हम देख सकते हैं कि जैसे ही हम किसी नाम को लिखना शुरू करते हैं, उस नाम से शुरू होने वाले सभी Functions की List हमें Code Hinting Popup में दिखाई देने लगता है।
साथ ही इस Code Hinting List में सबसे Top पर जो भी Function होता है, उसकी Details हमें Top-Right Side में दिखाई देती है। इस प्रकार से हम इस IDE को Plugin या Theme Development के लिए काफी सफलतापूर्वक उपयोग में ले सकते हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Advance WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी है, तो निश्चित रूप से ये EBook भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Advance WordPress in Hindi | Page: 835 | Format: PDF